दिल्ली से देहरादून महज 2.5 घंटे में पहुंचाएगा एक्सप्रेसवे, न्यूनतम गति होगी...

हाई स्पीड एक्सप्रेस वे में 12 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड भी होगी, ताकि जानवरों के कारण यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा न आए. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक्सप्रेसवे चालू होने में करीब दो साल लगेंगे (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

प्रस्तावित दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे (Delhi-Dehradun expressway) दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय 4 घंटे तक कम कर देगा और पूरे क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार देगा. केंद्र सरकार ने कहा कि इस सड़क पर न्यूनतम 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे. एक्सप्रेस वे में 12 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड भी होगा, ताकि जानवरों के कारण यातायात में किसी भी प्रकार की बाधा न आए, क्योंकि इसमें एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर है.

केंद्र सरकार का कहना है कि इस सड़क के कारण दिल्ली और उत्तराखंड के बीच सड़क की दूरी 25 किलोमीटर कम हो जाएगी. दिल्ली-सहारनपुर आर्थिक गलियारे (Delhi-Saharanpur-Dehradun Economic corridor) का नाम चल रहा है और इससे दोनों के बीच की दूरी 235 किलोमीटर से घटकर 210 किलोमीटर रह जाएगी. इससे दोनों शहरों के बीच समय भी 6.5 घंटे से घटकर 2.5 घंटे रह जाएगा. यह देश का पहला ऐसा हाईवे होगा, जहां 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर (elevated road)  होगा, ताकि वन्यजीवों की रक्षा की जा सके. 

दिल्ली-देहरादून के बीच पूरे एक्सप्रेस वे की बात करें तो कुल 25 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड होगा. इसमें 6 किलोमीटर का खुला और 14 किलोमीटर सुरंग के अंदर होगा. 6 लन का यह हाईवे पुराने वन्यजीव क्षेत्र से होगा.

सरकार का कहना है कि भूमि अधिग्रहण और पर्यावरण मंजूरी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. प्रस्ताव के मुताबिक, एक्सप्रेस वे के हर 25-30 किलोमीटर की दूरी में यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, ताकि किसी भी प्रकार की उन्हें असुविधा न हो. क्लोज्ड टोल मैकेनिज्म व्यवस्था होगी, ताकि उतने ही इलाके का टोल देना पड़े, जितने से कोई यात्री गुजरा हो.

सरकार ने कहा कि एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब दो साल का वक्त लगेगा. इस कॉरिडोर से क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति मिलेगी. साथ ही उत्तराखंड में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: आज PM ने 1750 Flats की चाभी झुग्गी में रहने वालों को सौंपी | NDTV India