पंजाब में क्या आप के लिए खतरे की घंटी? जानिए कांग्रेस दे रही है क्या हिंट

प्रताप सिंह बाजवा के इस दावे ने पंजाब की राजनीति को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने पंजाब सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

पंजाब विधानसभा सत्र के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संपर्क में होने की बात कही है. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के 30 से 35 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि भगवंत मान के साथ आज विधायकों की दिक्कत है. उनके पास अब पहले के मुकाबले कम विधायकों का समर्थन है. 

प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हजारों करोड़ रुपये हवाला के जरिए ऑस्ट्रेलिया व दूसरे देशों में भेजे गए हैं. इसमें सीएलयू और शराब का पैसा बड़े पैमाने पर है. साथ उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरिवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली का मॉडल है लूटने का है और ये वहां से एक्सपर्टिज लेकर आएं हैं. 

Featured Video Of The Day
Tamil Nadu में BJP का बड़ा सियासी कदम, AIADMK से गठबंधन, नयनार को बनाया अध्यक्ष
Topics mentioned in this article