कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जमकर बरसे संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, लगाए ये गंभीर आरोप

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष से हमारी अपील है कि वे विपक्ष की अपनी भूमिका को गरिमा के साथ स्वीकार करें. लोकतंत्र के मर्यादित व्यवहार में सहयोग करें और तथ्यात्मक और नैतिक रूप से गलत बयान न दें.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि विपक्ष लोकतंत्र के मर्यादित व्यवहार में सहयोग करें.
नई दिल्ली:

संसद में कांग्रेस और विपक्षी दलों के हंगामे और सदन की कार्यवाही को लेकर गलत बयानबाजी करने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी जमकर बरसे. उन्होंने कांग्रेस और बाकी विपक्षी दलों पर राज्यसभा की कार्यवाही के बारे में गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सदन की कार्यवाही नहीं चलने दी, ये पूरे देश ने देखा है. विपक्ष सरकार पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा रहा है, जबकि देश ने देखा है कि किस तरह से विपक्ष ने अनुशासनहीनता की है.

प्रल्हाद जोशी ने कहा कि विपक्ष के कुछ सदस्यों ने लोकतंत्र के मंदिर को सड़क की लड़ाई में तब्दील कर दिया. विपक्ष के व्यवहार से दुखी सभापति ने गतिरोध तोड़ने के लिए विपक्ष के नेताओं से बात की. लेकिन विपक्ष अलग-अलग आवाज में बोलता रहा. विपक्ष का इरादा साफ था कि वे सदन नहीं चलने देना चाह रहे थे. जयराम रमेश ने जिस तरह से राज्यसभा के सभापति और संवैधानिक पद पर सवाल उठाए, वे न सत्य है बल्कि लोकतंत्र के लिए भी ठीक नहीं है.

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि विपक्ष से हमारी अपील है कि वे विपक्ष की अपनी भूमिका को गरिमा के साथ स्वीकार करें. लोकतंत्र के मर्यादित व्यवहार में सहयोग करें और तथ्यात्मक और नैतिक रूप से गलत बयान न दें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Drug Racket: Mumbai NCB ने 200 करोड़ रुपये के ड्रग्स किए बरामद, 6 गिरफ्तार