3 years ago
नई दिल्ली:

Parliament Live Updates : चुनाव सुधार बिल सोमवार को संसद में सरकार की ओर से पेश किया गया. सरकार ने इसे चुनाव सुधार की दिशा में अहम कदम बताया है. हालांकि विपक्ष ने इसका भारी विरोध किया. शाम को लोकसभा से ये बिल पारित भी हो गया. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने चुनाव सुधार बिल को गणतंत्र के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि जो देश के नागरिक हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार है. सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ लोककल्याणकारी कार्यों के लिए आधार सेवा को मंजूरी दी थी. बनर्जी ने कहा कि अगर फर्जी वोटर हटाने की बात है तो पीएम मोदी इसी के कारण जीते हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. बिना चर्चा के बिल पारित करने पर तृणमूल कांग्रेस ने इसे अलोकतांत्रिक बताया. यह हिटलरशाही है. 

गौरतलब है कि संसद में गतिरोध जारी है. लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष अड़ा हुआ है. वहीं, सरकार का कहना है कि चूंकि यह मामला न्यायिक है, ऐसे में इसपर चर्चा नहीं कराई जा सकती है. इसके अलावा राज्यसभा के 14 सांसदों के निलंबन का मुद्दा भी ज्वलंत है. सरकार ने इसके लिए चार विपक्षी दलों के साथ बैठक बुलाई थी, लेकिन बाकी विपक्षी पार्टियां इसके विरोध में है. विपक्ष का कहना है कि सरकार विपक्षी एकता में फूट डालने की कोशिश कर रही है. 

बता दें कि संसद का मौजूदा शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा और अब इसकी कुल चार दिन कार्यवाही चलेगी.

Parliament Winter Session Live Updates : 

Dec 20, 2021 16:02 (IST)
टीएमसी सांसद ने कहा, अलोकतांत्रिक तरीके से पारित कराया गया चुनाव सुधार बिल
चुनाव सुधार बिल सोमवार को संसद में सरकार की ओर से पेश किया गया. सरकार ने इसे चुनाव सुधार की दिशा में अहम कदम बताया है. हालांकि विपक्ष ने इसका भारी विरोध किया. शाम को लोकसभा से ये बिल पारित भी हो गया. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने चुनाव सुधार बिल को गणतंत्र के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि जो देश के नागरिक हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार है. 
Dec 20, 2021 15:20 (IST)
वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने वाला चुनाव सुधार बिल लोकसभा में पारित

विपक्ष के हंगामे के बीच वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की बात करने वाला चुनाव सुधार बिल लोकसभा में पारित हो गया है.
Dec 20, 2021 14:47 (IST)
मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने वाली है. यह शीतकालीन सत्र की अंतिम बैठक होगी.  कल सुबह सवा नौ बजे आंबेडकर सेंटर में बैठक होगी.


Dec 20, 2021 14:33 (IST)
सरकार ने लोकसभा में 'The Appropriation (No.5) Bill, 2021' पेश किया. जानकारी है कि सरकार आज चुनावी सुधार बिल पास कराने की कोशिश करेगी. विपक्ष इसका विरोध कर रहा है.
Dec 20, 2021 14:13 (IST)
राज्यसभा 3 बजे तक स्थगित
Dec 20, 2021 13:12 (IST)
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खरगे ने NDTV से कहा: 

'Election Laws (Amendment) Bill को संसद की स्थाई समिति के पास आगे चर्चा के लिए भेजा जाए. 
वोटर आई कार्ड को आधार से लिंक करने के प्रस्ताव पर सरकार को सभी स्टेकहोल्डर से बातचीत करके आगे बढ़ना चाहिए. राज्यसभा में गतिरोध के लिए सरकार जिम्मेदार है. जब तक 12 विपक्षी सांसदों का निलंबन वापस नहीं होगा सदन की कार्यवाही चलाना मुश्किल होगा. सरकार सदन नहीं चलाना चाहती.'
Advertisement
Dec 20, 2021 12:45 (IST)
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से बातचीत-

'चुनाव सुधार को लेकर बिल को लेकर हमने कहा कि इसमें बहुत खामियां हैं. इस तरह से बिल पेश ना करके बेहतर होगा इसको स्थायी समिति में भेजा जाए. जानकारों की राय लेने की जरूरत है और अच्छा बनाएं. डर की संभावना भी है. हमारे अधिकार भी खत्म हो जाएगा. आधार कार्ड से सिर्फ कल्याण के काम जोड़े जाते हैं.'

उन्होंने टेनी के इस्तीफे को लेकर कहा कि 'ये सरकार कोई नैतिकता के आधार पर नही चलती. ये सरकार रंगदारी से चलती है. सरकार का कोई नियत और ईमान नही है. पीएम सदन में नही आते हैं. मंत्री के खिलाफ एसआईटी रिपोर्ट आई है. पीएम डर के मारे डुबकी लगा रहे हैं उनके पास जानकारी मिल चुकी है. यूपी उनके लिये उपयोगी नही है. ध्रुवीकरण के लिये डुबकी लगा रहे है.'
Dec 20, 2021 12:31 (IST)
लोकसभा में 'The Election Laws (Amendment) Bill, 2021.' पेश किया, जिसका विपक्ष ने विरोध किया है.
Advertisement
Dec 20, 2021 12:31 (IST)
राज्यसभा के बाद लोकसभा भी दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गई है.
Dec 20, 2021 11:49 (IST)
विपक्षी सांसद आज दोपहर 12.30 बजे संसद परिसर की गांधी प्रतिमा से लेकर विजय चौक तक मार्च करेंगे. इस मार्च में वो अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग करेंगे.
Advertisement
Dec 20, 2021 11:31 (IST)
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुष्मिता देव ने NDTV से कहा-

'राज्यसभा चेयरमैन ने लखीमपुर खीरी मामले को मुझे उठाने की अनुमति नहीं दी इस वजह से हंगामा हुआ. बीजेपी लखीमपुर खीरी मामले में चर्चा से भाग रही है यूपी में चुनाव की वजह से. बीजेपी रूल एंड डिवाइड की नीति पर आगे बढ़ रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आप 12 निलंबित सांसदों को सदन से बाहर रखकर अगर सदन चलाएंगे तो यह अलोकतांत्रिक होगा.'
Dec 20, 2021 11:28 (IST)
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी-

'सरकार विपक्ष को तोड़ना चाहती है पर हम होने नही देंगे. सरकार के खिलाफ सब एक साथ हैं. 12  सांसद निलंबित हैं, पर विपक्ष इस मुद्दे पर एक साथ है. सबको बुलाए सरकार. सरकार अब मजबूर हो रही है. टेनी का इस्तीफे के बगैर संसद नही चल पाएगी.'
Advertisement
Dec 20, 2021 11:24 (IST)
पीएम मोदी की मीटिंग

PM मोदी केंद्रीय मंत्रियों के साथ एक मीटिंग कर रहे हैं. पीएम कई मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. इस मीटिंग में निर्मला सीतारमण, अनुराग ठाकुर, नरेंद्र तोमर, किरेन रिजीजू, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा,  राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल सहित कई सांसद और मंत्री मौजूद हैं.
Dec 20, 2021 11:16 (IST)
सरकार ने टेनी के इस्तीफे की मांग को नकारा

विपक्ष की अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर आज फिर सरकार ने कड़ा रुख दिखाया है. सरकार ने राज्यसभा में सदन की कार्यवाही न चलने देने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार बताते हुए विपक्ष की इस मांग को खारिज कर दिया.


Dec 20, 2021 11:12 (IST)
बीजेपी के प्रवक्ता का विपक्ष पर हमला

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने संसदीय मंत्री की बैठक का बहिष्कार करने पर विपक्ष की आलोचना की. उन्होंने कहा कि 'विपक्ष राजनीतिक वजहों से संसद नहीं चलने दे रही है. विपक्ष का रवैया गैर जिम्मेदाराना है.' अजय मिश्रा की इस्तीफे की मांग पर जफर इस्लाम ने कहा विपक्ष के बाद अब कोई मुद्दा नहीं बचा है.
Dec 20, 2021 11:10 (IST)
राज्यसभा दो बजे तक स्थगित.
Dec 20, 2021 11:09 (IST)
विपक्ष ने सोमवार को भी मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग के साथ दोनों संदनों में हंगामा किया. 
Dec 20, 2021 11:08 (IST)
संसद में विपक्ष का हंगामा जारी.