3 years ago
नई दिल्ली:

Parliament Winter Session Highlights:संसद के दोनों सदनों में 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर गतिरोध जारी है. गांधी प्रतिमा के सामने निलंबित सांसदों का धरना आज भी जारी है. इनके धरने के बीच बीजेपी के 8 से 10 सांसद भी लोकतंत्र बचाने के नाम पर प्रदर्शन करने पहुंचे . दोनों ओर से नारेबाजी हुई . विपक्ष के सांसदों ने कहा कि हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं, ये हंगामा करने के लिए आये हैं. ये गोडसे के हैं, गांधी के नहीं. हम माफी नही मांगेंगे. वहीं बीजेपी के जफर इमाम ने कहा कि हमलोग लोकतंत्र बचाने के लिए आए हैं. इस संबंध में सांसद मनोज झा ने कहा है कि 12 सांसद गांधी प्रतिमा पर विरोध कर रहे हैं. आज वहां बीजेपी सांसद भी गए हैं. बिना आमंत्रण के ऐसे पहुंचना, इन सांसदों के लोकतांत्रिक अधिकार छीनने जैसा है.  बता दें कि पिछले मानसून सत्र में अशोभनीय आचरण के आरोप में इनको निलंबित किया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने लोकसभा में कहा कि हमने 21 अगस्त को सभी राज्यों से पूछा था कि कोविड-19  संकट के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कितनी मौतें हुईं ? सिर्फ 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी रिपोर्ट भेजी है. केवल पंजाब ने लिखित में माना है कि 4 सस्पेक्टेड डेथ हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे दुख से बताना पड़ रहा है कि ऑक्सीजन संकट पर राजनीति हुई . कुछ राज्यों ने डिमांड ज्यादा दिखाया और कोर्ट से आर्डर ले आए. दिल्ली की सड़कों पर ऑक्सीजन टैंकर घूमता हुआ दिखा, जबकि दूसरे जगहों पर ऑक्सीजन की डिमांड ज्यादा थी. 

गौरतलब है कि गुरुवार को निलंबित सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया था. उनके समर्थन में विपक्षी दलों के सांसद हाथ मे काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे. सांसदों का कहना था कि तानाशाही नहीं चलेगी. सरकार समाधान के लिए कोई प्नयास नहीं कर रही है. वहीं उनके इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए थे. वह भी सांसदों के साथ धरने पर बैठ गए थे.

महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष गुरुवार को सरकार पर निशाना साधता हुआ नजर दिखाई दिया था. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा की मांग की थी. लेकिन इसकी राज्यसभा के उपसभापति ने अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद कांग्रेसी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया था. 

Here are Updates on Parliament Winter Session 2021 : 

Dec 03, 2021 14:59 (IST)
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री ने कोरोना के मामलों पर की चर्चा
Dec 03, 2021 13:14 (IST)
गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन करते निलंबित सांसद
Dec 03, 2021 12:22 (IST)
ऑक्सीजन संकट पर राजनीति हुई : स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने लोकसभा में कहा कि हमने 21 अगस्त को सभी राज्यों से पूछा था कि कोविड-19  संकट के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कितनी मौतें हुईं ? सिर्फ 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी रिपोर्ट भेजी है. केवल पंजाब ने लिखित में माना है कि 4 सस्पेक्टेड डेथ हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे दुख से बताना पड़ रहा है कि ऑक्सीजन संकट पर राजनीति हुई . कुछ राज्यों ने डिमांड ज्यादा दिखाया और कोर्ट से आर्डर ले आए. दिल्ली की सड़कों पर ऑक्सीजन टैंकर घूमता हुआ दिखा, जबकि दूसरे जगहों पर ऑक्सीजन की डिमांड ज्यादा थी. 
Dec 03, 2021 11:41 (IST)
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने साधा निशाना
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर निशाना साधा है . उन्होंने कहा कि मोदी जी को खुश करने के लिए सब काम कर रही हैं. 4 फीसदी उनके पास वोट बैंक है, उसपर क्या कर लेंगी.
Dec 03, 2021 11:37 (IST)
विपक्ष के सांसद बोले, हम माफी नही मांगेंगे
विपक्ष के सांसद कह रहे है हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं, ये हंगामा करने के लिए आये थे . ये गोडसे के हैं गांधी के नहीं. हम माफी नही मांगेंगे. वहीं बीजेपी के जफर इमाम ने कहा कि हमलोग लोकतंत्र बचाने के लिएआये हैं
Dec 03, 2021 11:34 (IST)
सदन के नेता पीयूष गोयल बोले-विपक्ष हमसे क्या चाहता है?
सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने भड़काऊ बयान दिए हैं.  विपक्ष हमसे क्या चाहता है?  उन्होंने कहा कि निलंबित सांसद माफी नहीं मांगेंगे फिर हम क्या बात करेंगे?
Advertisement
Dec 03, 2021 11:28 (IST)
राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू बोले
राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर कहा कि मैं सदन के नेता और विपक्ष के नेता को इस मुद्दे को हल करने का कोई रास्ता निकालने का सुझाव देता हूं. 
Dec 03, 2021 11:18 (IST)
बिना आमंत्रण के पहुंचना सांसदों के लोकतांत्रिक अधिकार छीनने जैसा
सांसद मनोज झा ने कहा है कि 12 सांसद गांधी प्रतिमा पर विरोध कर रहे हैं. आज वहां बीजेपी सांसद भी गए थे. बिना आमंत्रण के ऐसे पहुंचना इन सांसदों के लोकतांत्रिक अधिकार छीनने जैसा है
Advertisement
Dec 03, 2021 11:07 (IST)
विरोध प्रदर्शन करते निलंबित सांसद
Dec 03, 2021 10:50 (IST)
गांधी प्रतिमा के सामने 12 निलंबित सांसदों का धरना आज भी जारी
गांधी प्रतिमा के सामने 12 निलंबित सांसदों का धरना आज भी जारी है. इनके धरने के बीच बीजेपी के 8 से 10 सांसद भी लोकतंत्र बचाने के नाम पर प्रदर्शन करने पहुंचे . दोनों ओर से नारेबाजी हुई .
Advertisement
Dec 03, 2021 10:39 (IST)
विपक्ष की मांग : त्रिपुरा में नगर निगम चुनावों में कथित धांधली पर हो चर्चा
Dec 03, 2021 10:09 (IST)
आज लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के मामलों पर देंगे जवाब
आज लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री कोरोना के मामलों पर देंगे जवाब
Advertisement
Dec 03, 2021 10:05 (IST)
संसदीय स्थायी समिति पेश करेगी रिपोर्ट
हेल्थ एंड वेलफेयर पर संसदीय स्थायी समिति अपनी रिपोर्ट करेगी पेश 
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident