1 year ago
नई दिल्‍ली:

संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश कर रहे हैं. विपक्षी दल आज भी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर हंगामा कर सकते हैं. शुक्रवार को 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द हो गई थी. वहीं, झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर मिले 350 करोड़ से ज्यादा कैश मामले को लेकर बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो सकती है.   

Highlights....

Dec 11, 2023 14:16 (IST)
जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक पेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक राज्‍यसभा में पेश कर दिया है. यह बिल लोकसभा में पहले ही पास हो चुका है.  
Dec 11, 2023 11:02 (IST)
भाजपा सांसदों का कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
ओडिशा IT छापे में कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से करोड़ों की नकदी बरामद होने के बाद भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

Dec 11, 2023 10:01 (IST)
मनीष तिवारी का लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस
संसद का शीतकालीन सत्र : कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कतर में नौसेना कर्मियों की स्थिति और उन्हें भारत वापस लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
Dec 11, 2023 09:34 (IST)
जम्मू-कश्मीर के लिए बड़ा दिन
संसद के शीतकालीन सत्र का आज बेहद अहम दिन है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2023 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे.
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS