3 years ago
नई दिल्ली:

Parliament Winter Session : संसद की दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं आज गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर खूब हंगामा हुआ. लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जो भी लखीमपुर खीरी में जिसने भी किसानों का मारा है, उसको इस्तीफा देना चाहिए. वहीं आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लखीमपुर खीरी मामले में राज्य सभा में विपक्ष के हंगामे पर एनडीटीवी से कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी की इंक्वायरी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह किसानों पर एक सुनियोजित हमला  था. क्या सुनियोजित हमला का नियोजन करने वाले पुत्र का पिता गृह मंत्रालय में गृह राज्यमंत्री के पद पर बैठा रहेगा और आप कहेंगे की निष्पक्ष जांच हो जाएगी? 

वहीं राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि टेनी को इस्तीफा देना चाहिए . पीएम का ड्यूटी होता है उनको मंत्रिमंडल से डिसमिस करना चाहिए. एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि उनको इस्तीफा देना चाहिए . पीएम को उनका इस्तीफा लेना चाहिए, तभी सदन शांत होगा. लोगों को भी लगेगा कि पीएम लोकतंत्र को आगे ले जाना चाहते हैं. 

बता दें कि वहीं विपक्ष निलंबित सांसदों के मामले पर सरकार के खिलाफ हमलावर  है. कल कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सदस्यों को बृहस्पतिवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए बुधवार को एक व्हिप जारी किया था.

पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने कहा था कि राज्यसभा में आज चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि राज्यसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे पूर्वाह्न 11 बजे से सदन के स्थगित होने तक कृपया सदन में मौजूद रहें. बता दें कि कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दल एकजुट होकर 12 सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग करते रहे हैं, लेकिन सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि वे पहले सदन में माफी मांगें.  

Latest Updates on Parliament Winter Session 2021 : 

Dec 16, 2021 15:10 (IST)
लड़कियों की शादी के न्यूनतम 21 साल करने के कैबिनेट के फैसले पर सांसद जया बच्चन बोलीं
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने लड़कियों के शादी के न्यूनतम उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के कैबिनेट के फैसले पर एनडीटीवी से कहा है कि यह अच्छा फैसला है. इससे लड़कियों को पढ़ने का मौका मिलेगा. लड़कियां ज्यादा स्वतंत्र हो सकेंगी . उन्हें नौकरी करने के बेहतर अवसर मिलेंगे. 
Dec 16, 2021 14:21 (IST)
दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
वहीं दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 
Dec 16, 2021 13:59 (IST)
लखीमपुर मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर कार्रवाई के पक्ष में नहीं है बीजेपी नेतृत्‍व
लखीमपुर खीरी मामले को लेकर समूचा विपक्ष, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्‍तीफे की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बना रहा है. संसद के शीतकालीन सत्र में भी इस मुद्दे के कारण कार्यवाही बाधित हो रही है लेकिन बीजेपी नेतृत्व, मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ कार्रवाई के पक्ष में नहीं है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें. 
Dec 16, 2021 13:48 (IST)
Dec 16, 2021 13:39 (IST)
अब लड़कियों के पास ज्यादा अधिकार होगा : लोकसभा सांसद नवनीत राणा
लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने महिलाओं के विवाह की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने के कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया है. नवनीत राणा ने NDTV से कहा कि अब लड़कियों के पास ज्यादा अधिकार होगा. शादी को लेकर फैसले करने का, पढ़ाई पूरा करने का.  इसके लिए भारतीय समाज को भी तैयार करना होगा. इसमें समय लगेगा. जब शादी की उम्र 16 साल से 18 साल की गई थी उस वक्त भी कई लोगों को स्वीकार करने में समय लगा था

Dec 16, 2021 12:53 (IST)
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने साधा निशाना
राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि टेनी को इस्तीफा देना चाहिए .  पीएम का ड्यूटी होता है उनको मंत्रिमंडल से डिसमिस करना चाहिए. उन्होंने घटना से पहले क्या कहा था, किसानों आप सुधरे नहीं तो सुधार दे देंगे.   बेटे को लेकर भी कहा था.  ये सबको पता है उन्ही से इंस्पायर होकर उनके बेटे ने यह काम किया.  

Advertisement
Dec 16, 2021 12:51 (IST)
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा बोले
आरजेडी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने लखीमपुर खीरी मामले में राज्य सभा में विपक्ष के हंगामे पर एनडीटीवी से कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में एसआईटी की इंक्वायरी रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक सुनियोजित हमला  किसानों पर था . क्या सुनियोजित हमला का नियोजन करने वाले पुत्र का पिता गृह मंत्रालय में गृह राज्यमंत्री के पद पर बैठा रहेगा और आप कहेंगे की निष्पक्ष जांच हो जाएगी? 
Dec 16, 2021 12:16 (IST)
अजय मिश्रा का इस मामले से कोई लेना देना नहीं : जफर इस्लाम
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर एनडीटीवी से कहा कि लखीमपुर खीरी मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है इस घटना की जांच चल रही है. अभी कोर्ट का कोई फैसला नहीं आया है.  अजय मिश्रा का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. यह मामला कोर्ट में है. ऐसे में संसद में इस घटना पर चर्चा की मांग यह साबित करता है कि विपक्ष का रवैया कितना गैर जिम्मेदाराना है. 
Advertisement
Dec 16, 2021 11:54 (IST)
पीएम को उनका इस्तीफा लेना चाहिए : फारूक अब्दुल्ला
एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि मैं समझता हूं, उनको इस्तीफा देना चाहिए . लोकतंत्र में सबसे बड़ी बात है. पीएम को उनका इस्तीफा लेना चाहिए, तभी सदन शांत होगा. लोगों को भी लगेगा कि पीएम लोकतंत्र को आगे ले जाना चाहते हैं. 
Dec 16, 2021 11:51 (IST)
एसआईटी ने कोर्ट में जो रिपोर्ट दी है उसके आधार पर इस्तीफा दे ही देना चाहिए : राम गोपाल यादव
सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि संसद चल रहा है, वो यहां हैं. ये नई बात नही है. लेकिन एसआईटी ने कोर्ट में जो रिपोर्ट दी है उसके आधार पर इस्तीफा दे ही देना चाहिए . जांच से सम्बंधित मामला नही है. मुलजिम तो उनका लड़का है . इनकी गाड़ी है. सारी चीज है. कोई फांसी पर थोड़े ना चढ़ा रहा है. वो तो मीडिया वाले को गाली भी दे रहे थे ये उचित था क्या.  

Advertisement
Dec 16, 2021 11:17 (IST)
Dec 16, 2021 11:16 (IST)
राज्यसभा के सभापति ने सदन के कामकाज को स्थगित करने की मांग को किया खारिज
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू  ने लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत पर चर्चा के लिए तृणमूल कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव द्वारा सदन के कामकाज को स्थगित करने की मांग को खारिज कर दिया है. 
Advertisement
Dec 16, 2021 11:13 (IST)
लोकसभा दो बजे तक स्थगित
हंगामे के बीच लोकसभा को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है
Dec 16, 2021 11:12 (IST)
लोकसभा में राहुल गांधी बोले
लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि जो भी लखीमपुर खीरी को लेकर इन्वोवलमेंट है. जिसने भी किसानों का मारा है, उसको इस्तीफा देना चाहिए. 

Dec 16, 2021 11:11 (IST)
लोकसभा में हंगामा
लोकसभा में गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा . विपक्ष ने कहा कि ये मंत्री क्रिमिनल हैं ,  निकाल देना चाहिए.
Dec 16, 2021 11:07 (IST)
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने आज सदन में बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा देने पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है.
Dec 16, 2021 10:53 (IST)
लखीमपुर मामले पर चर्चा कराने को तैयार नहीं सरकार

संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि 'अजय मिश्रा टेनी मामले पर कहा कि कानून अपना काम करेगा. मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उसपर चर्चा कैसे हो सकती है? ये सब संसद को नही चलने देने का बहाना है. महंगाई पर चर्चा के लिए उन्होंने कहा है तो लोकसभा में चर्चा करें.'



Dec 16, 2021 10:49 (IST)
संसद में आज भी लखीमपुर खीरी मामले पर चर्चा की विपक्ष की मांग जोर पर रह सकती है. कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने आज लोकसभा में इस मामले पर एसआईटी की रिपोर्ट पर चर्चा कराने के लिए और आरोपी के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग के साथ स्थगन प्रस्ताव दिया है.
Dec 16, 2021 10:10 (IST)

Featured Video Of The Day
Chess Champion D Gukesh: India लौटते ही कैसे आधी हो गई D Gukesh की Prize Money? सब हैरान