संसद मॉनसून सत्र : कांग्रेस की संसदीय समूह की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा, नहीं पहुंचे शशि थरूर

बैठक में कमिटी के तीन सदस्य शरीक नहीं हुए जिनमें लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई और व्हिप मणिकम टैगोर शामिल हैं. लेकिन पार्टी नेता शशि थरूर के भी बैठक में नहीं पहुंचने पर चर्चाएं शुरू हो गईं. थरूर भी पार्टी की संसदीय रणनीति समूह के सदस्य हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फ़ाइल फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की और 21 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र की रणनीति पर चर्चा हुई
  • बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल समेत कई सदस्य मौजूद थे, जबकि तीन सदस्य अनुपस्थित रहे
  • पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई और व्हिप मणिकम टैगोर के साथ शशि थरूर की गैरहाजिरी पर भी चर्चा हुई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मंगलवार को कांग्रेस के संसदीय रणनीति समूह यानी पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की. 21 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सोनिया गांधी के अलावा मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल और कमिटी के अन्य सदस्य शरीक हुए.

बैठक में कमिटी के तीन सदस्य शरीक नहीं हुए जिनमें लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई और व्हिप मणिकम टैगोर शामिल हैं. लेकिन पार्टी नेता शशि थरूर के भी बैठक में नहीं पहुंचने पर चर्चाएं शुरू हो गईं. थरूर भी पार्टी की संसदीय रणनीति समूह के सदस्य हैं.

हालांकि, पार्टी सूत्रों ने थरूर के बैठक में नहीं आने को लेकर कहा कि उन्होंने पहले ही अपनी गैर हाज़िरी की जानकारी दे दी थी. सूत्रों ने बताया कि थरूर ने एक पत्र लिखकर बताया था कि वो किसी पारिवारिक मसले में व्यस्त हैं लिहाज़ा बैठक में नहीं आ पाएंगे. हालांकि, पिछले महीनों में थरूर और कांग्रेस नेतृत्व के रिश्तों में जो खटास देखने को मिली है उससे बैठक में उनकी ग़ैर हाज़िरी कई सवालों को जन्म दे रही है.

Advertisement

इस बैठक में बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानि SIR, पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और संघर्ष विराम के अलावा भारत चीन सीमा विवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई जिसे पार्टी मॉनसून सत्र उठाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Call Recording पर SC का बड़ा फैसला, वकील से जानें कानून के हर पहलू और इसका असर | Expert Analysis