विपक्ष ने किया अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान, BJP ने गठबंधन INDIA पर किए ताबड़तोड़ हमले

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस. ईस्ट इंडिया कंपनी. इंडियन मुजाहिदीन. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया - ये भी भारत हैं. सिर्फ भारत नाम का इस्तेमाल करने का कोई मतलब नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बीजेपी संसदीय अध्य
नई दिल्ली:

मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में लगातार चौथे दिन गतिरोध बरकरार रहा. इस बीच विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. वहीं, बीजेपी नेताओं और सांसदों ने विपक्षी गठबंधन के INDIA नाम को लेकर तंज कसे. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की संसदीय बैठक के बाद विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. संसद के बाहर बोलते हुए प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तीसरी बार जीत की भविष्यवाणी की.

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "हमें अपने पीएम पर गर्व है. हम 2024 में सत्ता में वापस आ रहे हैं. पीएम मोदी ने बयान दिया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना एक विदेशी नागरिक ने की थी."  रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस. ईस्ट इंडिया कंपनी. इंडियन मुजाहिदीन. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया - ये भी भारत हैं. सिर्फ भारत नाम का इस्तेमाल करने का कोई मतलब नहीं है."

जेपी नड्डा ने भी किया ट्वीट
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी विपक्षी गठबंधन और उसके रवैये पर तंज कसे. नड्डा ने अपनी बात को रखने के लिए परीक्षा में फेल हो गए बच्चे का उदाहरण दिया. नड्डा ने ट्वीट किया, "एक बच्चा था जो अपनी सभी परीक्षाओं में फेल हो गया था. उसके सहपाठी और पड़ोसी उससे नफरत करते थे. इसलिए उसके माता-पिता ने उसकी धारणा बदलने के लिए उसका नाम बदलने के बारे में सोचा. क्या यह मामला I.N.D.I.A जैसा नहीं है?"

प्रल्हाद जोशी बोले- अविश्वास प्रस्ताव से हमें होगा फायदा
इसके बाद जब गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी और भू विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू सहित मंत्रियों और प्रमुख नेताओं ने विपक्ष को लेकर ट्वीट किए. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने अविश्वास प्रस्ताव के बारे में कहा कि विपक्ष पहले कार्यकाल के आखिर में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया, तो 2019 में उनकी सीटें 282 से बढ़कर 303 हो गई. इस बार अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे, तो 2024 में 303 से बढ़कर 350 सीटें जीतकर आएंगे.

अमित शाह ने विपक्ष पर कसे तंज
अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, "अपने कष्टप्रद अतीत से छुटकारा पाने के लिए विपक्षी गठबंधन ने अपना नामकरण बदल दिया है. लेकिन केवल नाम बदलकर I.N.D.I.A. करने से उनके पिछले कार्य सार्वजनिक स्मृति से नहीं मिटेंगे. हमारे देश के लोग इस प्रचार को समझने के लिए काफी समझदार हैं. इस पुराने उत्पाद को एक नए लेबल के साथ उसी अस्वीकृति के साथ व्यवहार करेंगे."

Advertisement

शाह के ट्वीट पर केजरीवाल ने किया पलटवार
वहीं, अमित शाह के ट्वीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया. केजरीवाल ने लिखा-"लगता है तीर निशाने पर लग गया है... बहुत दर्द हो रहा है...."

Advertisement

टीएमसी नेता बोले-पिक्चर अभी बाकी है
इस बीच तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ' ब्रायन विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव के बारे में कहा, "भारतीय पार्टियों के लिए समग्र संसदीय रणनीति लागू है. उस रणनीति को क्रियान्वित करने की रणनीति हर दिन विकसित होती है. लोकसभा के नियम 198 में अविश्वास प्रस्ताव लाने की प्रक्रिया बताई गई है. पिक्चर अभी बाकी है!" 

विपक्षी गठबंधन INDIA और BJP संसदीय दल ने की मीटिंग
इससे पहले बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर बयान दिया. उन्होंने कहा- 'सत्ता चाहने वाले और देश को तोड़ने वाले ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे नाम रख रहे हैं. इनमें भी इंडिया आता है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) में भी इंडिया नाम आता है, लेकिन लोग इससे गुमराह नहीं होंगे. ऐसा दिशाहीन विपक्ष नहीं देखा."

Advertisement

खरगे ने किया विरोध
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के बयान पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा- "हम मणिपुर की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर रहे. अरे, आप मणिपुर पर बात करिए ना."

बता दें कि जब सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो सत्ताधारी पार्टी को साबित करना होता है कि उनके पास बहुमत है. इसमें वोटिंग के लिये केवल लोकसभा के सांसद ही पात्र होते हैं, राज्यसभा के सांसद वोटिंग प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP
Topics mentioned in this article