परीक्षा पर चर्चा: PM मोदी ने परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए दिए 5 बड़े टिप्‍स

परीक्षा पर चर्चा के पांचवे संस्‍करण में पीएम मोदी ने स्‍टूडेंट्स के साथ ही पेरेंट्स और टीचर्स से भी संवाद किया. इस दौरान कई छात्रों ने उनसे परीक्षा से संबंधित सवाल पूछे, जिसका पीएम मोदी ने जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

पीएम मोदी ने परीक्षा पर चर्चा के पांचवे संस्‍करण को संबोधित किया.

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "परीक्षा पर चर्चा" कार्यक्रम के दौरान छात्रों से संवाद किया. दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दूसरों को देखकर कोई फैसला न लें. परीक्षा पर चर्चा के पांचवे संस्‍करण में पीएम मोदी ने स्‍टूडेंट्स के साथ ही पेरेंट्स और टीचर्स से भी बातचीत की. इस दौरान कई छात्रों ने उनसे परीक्षा से संबंधित सवाल पूछे, जिसका पीएम मोदी ने जवाब दिया. आइए जानते हैं बच्‍चों के लिए पीएम मोदी के पांच बड़े टिप्‍स: 

स्‍टूडेंट्स के लिए पीएम मोदी के टिप्‍स
  1. हम परीक्षा के दौरान त्‍योहारों का आनंद नहीं ले पाते हैं, लेकिन यदि हम परीक्षा को ही त्‍योहार बना लें तो हम उसका मजा ले सकते हैं. 
  2. पीएम मोदी ने कहा कि संभव है कि आप सिलेबस में कुछ कवर करने से रह गए हों, लेकिन आपने जो भी कवर किया है, आप उस पर विश्‍वास रखें. इसके जरिये आपको तनाव से उबरने से मदद मिलेगी.  
  3. पीएम ने छात्रों से कहा कि डर को पैदा न होने दें और ज्‍यादा न सोचें. यह आपको और ज्‍यादा डराएगा. 
  4. हम ऑनलाइन ज्ञान की तलाश कर सकते हैं और फिर इसमें डूबने और उस पर चिंतन के लिए ऑफलाइन पर  स्विच कर सकते हैं. 
  5. अपने भीतर जाने के लिए समय निकालें, इस दौरान आप न ऑफलाइन होंगे और न ऑनलाइन बल्कि आप इनर लाइन होंगे. 
Advertisement
Topics mentioned in this article