कौन हैं महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार? जिनके पास है 3 हजार करोड़ से अधिक की संपत्ति

पराग शाह को बीजेपी ने घाटकोपर सीट से मैदान में उतारा है. पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति में 575 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी है. उम्मीदवारों की तरफ से हलफनामा देकर अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया गया है. पराग शाह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे तमाम उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं. उनके द्वारा दिए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनकी संपत्ति 3383.06 करोड़ की है. जानकारी के अनुसार पिछले 5 साल में उनकी संपत्ति में पिछले 5 साल में 575 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 

कौन हैं पराग शाह
पराग शाह का देश के कई हिस्सों में बड़ा व्यापार रहा है. कई राज्यों में उनका रियल एस्टेट का बिजनेस रहा है. शाह ने 2017 में बीएमसी का चुनाव भी लड़ा था और उस दौरान वे बीएमसी के इतिहास में सबसे अमीर उम्मीदवार बने थे. शाह के पास महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कई जमीनें हैं. उनके पास घाटकोपर, चेंबूर में फ्लैट और ठाणे में एक बंगला भी है.  पराग शाह उस्मानिया विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक हैं. उन्होंने 2017 के निकाय चुनावों से राजनीति में कदम रखा था. इस दौरान उन्होंने 690 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी. 

घाटकोपर पूर्व सीट पर बीजेपी की है मजबूत पकड़
घाटकोपर पूर्व की सीट से पराज शाह मैदान में है. इस सीट पर बीजेपी की मजबूत पकड़ मानी जाती है. बीजेपी इस सीट पर लगातार चुनाव जीतती रही है.साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में पराग शाह को इस सीट पर 57 प्रतिशत वोट मिले थे. और उन्होंने मनसे के उम्मीदवार को बड़े अंतर से चुनाव में हराया था. वहीं साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मेहता प्रकाश मनछूभाई चुनाव जीतने में सफल रहे थे. वहीं 2009 में भी मेहता प्रकाश मनछूभाई इस सीट से चुनाव जीते थे. 

Advertisement

20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
गौरतलब है कि  288 सीटों वाली विधानसभा के लिए एक चरण में वोट डाले जाएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में वोट डाले गए थे. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

Advertisement

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी तथा नामांकन की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर होगी. कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र चार नवंबर, 2024 तक वापस लिए जा सकते हैं. प्रदेश में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी. महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं। राज्य में कुल 1,00186 मतदान केंद्र होंगे. वर्तमान महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
Diwali In Ayodhya: CM Yogi ने खींचा प्रभु श्रीराम का रथ, राम की पैड़ी में जलाए गए दीये | Des Ki Baat
Topics mentioned in this article