मुंबई के घाटकोपर पूर्व से बीजेपी विधायक पराग शाह की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है. इस चर्चा की वजह उनकी लोकप्रियता या उनके द्वारा किए गए विकास के काम नहीं बल्कि वह संपत्ति है, जिसकी घोषणा उन्होंने की है. शाह मुंबई के घाटकोपर पूर्व से बीजेपी के विधायक हैं. बीजेपी ने उन्हें इस बार भी टिकट दिया है. नामांकन के समय जमा कराए गए हलफनामे में शाह ने अपनी संपत्ति तीन हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक की बताई है. शाह की संपत्ति में 2019 की तुलना में 500 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी हुई है.
पराग शाह करते क्या हैं
इतनी संपत्ति ने पराग शाह को महाराष्ट्र का सबसे अमीर उम्मीदवार बना दिया है.शाह के पास कुल 3,383.06 करोड़ रुपये की संपत्ति है. साल 2019 की तुलना में शाह की संपत्ति में 575 फीसद का इजाफा हुआ है.साल 2019 के विधानसभा चुनाव में शाह ने अपनी कुल संपत्ति 550.62 करोड़ रुपये बताई थी.इस समय पराग पर 54.14 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज भी है.
नामांकन के समय जमा कराए गए हलफनामे के मुताबिक पराग शाह के पास 21,798,854,471 रुपये की चल संपत्ति है. उनकी पत्नी के पास 11,365,426,427 रुपये की संपत्ति है.इसके अलावा पराग शाह के पास 33,36,00,000 रुपये की अचल संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 34,17,40,000 रुपये की अचल संपत्ति है.
पराग शाह रियल इस्टेट के धंधे से राजनीति में आए हैं. उन्होंने 2002 में मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन लिमिटेड के नाम से कंपनी बनाई थी. पहली बार वो 2017 में घाटकोपर पूर्व इलाके से बीजेपी के टिकट पर काउंसिलर चुने गए थे. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें 2019 के विधानसभा चुनाव में घाटकोपर पूर्व से टिकट दिया. शाह ने यह चुनाव 53 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीता था. गुजराती बहुल यह इलाका 1990 से ही बीजेपी का गढ़ रहा है.
मुंबई के अरबपति-करोड़पति उम्मीदवार
अगर हम इस विधानसभा चुनाव में मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन के 10 सबसे अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें से पांच उम्मीदवार बीजेपी के हैं. इनमें सबसे पहला नाम पराग शाह का है. दूसरे नंबर है मानखुर्द शिवाजी नगर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अबु आजमी का नाम है. उन्होंने अपनी संपत्ति 272 करोड़ रुपये की घोषित की है. उनके बाद मालाबार हिल से बीजेपी उम्मीदवार मंगल प्रभात लोढ़ा का नाम है. उन्होंने कुल 140 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है. ओवला माजीवाड़ा से शिव सेना के उम्मीदवार प्रताप सरनाइक ने 133 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है. इसके बाद के उम्मीदवारों की संपत्ति 100 करोड़ रुपये से कम की है. सबसे कम साढ़े चार करोड़ रुपये की संपत्ति बिखरोली से उद्धव ठाकरे की शिव सेना के उम्मीदवार सुनील राउत ने घोषित की है.
महाराष्ट्रा विधानसभा की सभी 288 सीटों के लिए एक चरण में मतदान 20 नवंबर को कराया जाएगा. मतगणा का काम 23 नवंबर को होगा.
ये भी पढ़ें: Exclusive: नवाब मलिक का साथ, जनगणना पर साफ-साफ बात, इशारों-इशारों में सियासत का खेल समझा गए अजित पवार