वेंटीलेटर न मिलने से शास्‍त्रीय गायक राजन मिश्र के निधन के बाद बेटे ने कहा, 'हेल्‍थ सिस्‍टम को बेहतर बनाने पर खर्च हो पैसा'

पंडित राजन मिश्र के निधन के बाद उनके प्रति सम्‍मान दर्शाते हुए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में खोले गए कोविड वार्ड उनका नाम दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पंडित राजन मिश्र के बेटे रजनीश ने देश में स्‍वास्‍थ्‍य ढांचे में सुधार की जरूरत बताई है
बनारस:

कोरोना महामारी के दौरान बनारस घराने के मशहूर शास्‍त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र (Rajan Mishra) का पिछले माह निधन हो गया था. राजन मिश्र कोरोना संक्रमित थे. कोरोना महामारी के इस दौर में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर काफी दबाव बढ़ा है, 'पंडितजी' को समय पर वेंटीलेर उपलब्‍ध नहीं हो पाया. समय पर वेंटीलेटर नहीं मिल पाने के कारण उन्‍होंने दम तोड़ दिया और देश ने एक दिग्‍गज शास्‍त्रीय गायक को खो दिया. पंडित राजन मिश्र के निधन के बाद उनके प्रति सम्‍मान दर्शाते हुए बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में खोले गए अस्‍थाई कोविड अस्‍पताल को  उनका नाम दिया गया है. कोविड अस्‍पताल के बाहर ही पंडित राजन मिश्र और पीएम मोदी की तस्‍वीर वाला बोर्ड लगाया गया है और इसमें बड़े अक्षरों में पंडित राजन मिश्र कोविड हॉस्पिटल लिखा गया है.

कोविड की पहली लहर के बाद भारत ने बहुत जल्दबाजी में खोल दिया देश : US के टॉप हेल्थ एक्सपर्ट

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में खोले गए कोविड अस्‍पताल को राजन मिश्र का नाम दिया गया है

स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के अभाव में पंडित राजन मिश्रा की हुई मौत से संगीत जगत में शोक और नाराजगी है. विपक्ष के कई नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है. कुछ विपक्षी नेताओं ने तो तो यह तक कहा कि कोविड वॉर्ड का नामकरण 'पंडितजी' पर करके सरकार अपनी नाकाम को नहीं छुपा सकते. पंडितजी ने देश-विदेश में शास्‍त्रीय संगीत के मंच पर देश को अलग पहचान दिलाई. शास्‍त्रीय संगीत के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए उन्‍हें पद्मभूषण से सम्‍मानित किया गया था. 

Advertisement

कोरोना के खिलाफ न करें गोबर का इस्तेमाल, ब्लैक फंगस जैसे संक्रमण का खतरा, डॉक्टरों की चेतावनी

Advertisement

पंडित राजन मिश्र के बेटे रजनीश ने इस मामले में NDTV से बात करते हुए कहा, ' मेरे पिताजी जैसे सेलेब्रिटी को समय पर वेंटीलेटर जैसी सुविधा नहीं मिल पाई तो आम आदमी की हालत की कल्‍पना की जा सकती है. इसमें हम सरकार को दोष नहीं दे रहे, लेकिन सरकार से अनुरोध है कि आने वाले समय के लिए बड़े-बड़े हजारों-हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍ट पर पैसा नहीं खर्च करके सर्वसुविधा युक्‍त अस्‍पताल, एंबुलेस और हेल्‍थ सिस्‍टम पर पैसा खर्च करें तो कई घर उजड़ने से बच जाएंगे. हम सभी यह कोशिश करें कि जिस तरह हमारा बड़ा नुकसान हुआ है, उस तरह और घर नहीं उजड़ें.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: ट्रंप का बड़ा फैसला, Smartphone, Laptop और Chips पर टैरिफ में छूट, भारत को भी राहत
Topics mentioned in this article