शर्मिष्ठा पनोली के समर्थन में क्यों आई पाकिस्तान की बलूचिस्तान आर्मी? क्या है कनेक्शन

आरोप है कि शर्मिष्ठा ने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड कलाकारों की चुप्पी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में उसने एक विशेष धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली को बलूचिस्तान आर्मी का साथ मिला है. ऑपरेशन सिंदूर पर बनाए एक वीडियो में धर्म विशेष पर टिप्पणी कर विवादों में घिरी शर्मिष्ठा के समर्थन में बलूच फाइटर्स आ गए हैं. पाकिस्तान की सरकार और सेना की नाक में दम करने वाली बलूचिस्तान आर्मी ने अपनी X पोस्ट के जरिए शर्मिष्ठा का सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा- 

''ये हैं शर्मिष्ठा. 
शर्मिष्ठा, भारत की निवासी, जिसे भारतीय मुसलमानों के दबाव में गिरफ्तार किया गया था, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, लेकिन सवाल ये है कि भारतीय मुसलमानों को दुश्मन देशों के लिए इतना प्यार क्यों है? 
बलूचिस्तान इस लड़की के समर्थन में है.''

अब आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है? और आखिर क्यों एक भारतीय लड़की के सपोर्ट में बलूचिस्तान आर्मी ट्वीट कर रही है.  

शर्मिष्ठा पनोली पुणे की लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करती हैं. वह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी हैं. शर्मिष्ठा के सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है. शर्मिष्ठा के फॉलोवर्स में एक पाकिस्तान से भी है. इस पाकिस्तानी फॉलोअर ने पहलगाम हमले के बाद शर्मिष्ठा से सवाल पूछा था. साथ ही पहलगाम हमले के आतंकियों का बचाव कर रहा था. 

पाकिस्तान के इस यूजर का जवाब देते हुए शर्मिष्ठा ने 14 मई 2025 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, लेकिन इस वीडियो में शर्मिष्ठा ने बॉलीवुड एक्टरों की चुप्पी को लेकर एक विशेष धर्म को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद वो विवादों में घिर गईं थीं. 

शर्मिष्ठा पनोली का मामला क्या है

आरोप है कि शर्मिष्ठा ने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड कलाकारों की चुप्पी को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो में उसने एक विशेष धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. शिकायत मिलने के बाद कोलकाता पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसके बाद पुलिस ने शर्मिष्ठा और उसके परिवार को नोटिस भेजा, लेकिन वे फरार हो गए.

इसके बाद कोलकाता की अदालत ने शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. जिसके बाद कोलकाता से गुरुग्राम पहुंची पुलिस ने शर्मिष्ठा को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर विवादित वीडियो अपलोड होने के बाद शर्मिष्ठा को तरह-तरह की धमकियां मिलने लगीं. जिसके बाद उसने वीडियो डिलीट कर माफी भी मांगी. फिलहाल, कोलकाता कोर्ट ने शर्मिष्ठा पनोली को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. लेकिन अब पाकिस्तान की बलोच आर्मी ने उनका खुलकर समर्थन किया है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon