पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को हिरासत में लिया, गलती से पाक क्षेत्र में चला गया था

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तल्खी के बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को हिरासत में लिया है. गलती से वह पाक क्षेत्र में चला गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तल्ख हो चुके हैं. भारत ने बुधवार को पाकिस्तान पर 5 बड़े फैसले लिए. इससे जवाब में बौखलाए पाकिस्तान ने आज भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौते रद्द करने का फैसला लिया है. भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही इस तल्खी के बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि भारत के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में लिया है. भारत का यह जवान गलती से पाकिस्तान के क्षेत्र में चला गया है. बताया गया कि BSF का एक जवान गलती से पाकिस्तान क्षेत्र में चला गया था. जिसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है. 

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को गलती से पंजाब की सीमा पार कर जाने के बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों के बलों के बीच बातचीत जारी है.

182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह पाकिस्तान में फंसे

उन्होंने बताया कि 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को बुधवार को फिरोजपुर सीमा पार से पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया. अधिकारी ने बताया कि जवान वर्दी में था और उसके पास सर्विस राइफल भी थी. उन्होंने बताया कि बीएसफ जवान किसानों के साथ था और वह छाया में आराम करने के लिए आगे बढ़ा, जिसके बाद उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया.

Advertisement

जवान की रिहाई के लिए फ्लैग मीटिंग जारी

अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवान की रिहाई के लिए दोनों देशों के बलों के बीच ‘फ्लैग मीटिंग' जारी है. उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं और दोनों पक्षों के बीच पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. अधिकारी ने बताया कि यह घटना पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में हुई है, जिसके बाद भारत ने आतंकवाद को प्रायोजित करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM का एलान, गुनहगारों और उनके आकाओं को ढूंढ कर सज़ा देंगे | NDTV Xplainer