100 करोड़ की फिल्में बनाने वाला भारत... जहर उगल यह पाकिस्तानी सांसद पलवाशा मोहम्मद कौन है?

पलवाशा खान ने बेहद ही बेशर्मीभरे अंदाज में संसद में कहा कि अगर वक्त आया तो पाकिस्तानी जनता भी भारत के खिलाफ लड़ेगी... उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ अपनी 7 लाख फौज पर नहीं, 25 करोड़ लोगों पर भरोसा करता है, जो जंग के वक्त बंदूक उठाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

पहलगाम हमले के बाद भारत में गुस्सा है.. वहीं, पाकिस्तान की सियासत अब नफरत की ज़ुबान बोल रही है... बिलावल भुट्टो की पार्टी की नेता पलवाशा खान ने संसद में भारत को धमकी देते हुए कहा है कि वो अयोध्या में फिर से बाबरी मस्जिद बनाएंगी और उसकी नींव की पहली ईंट रावलपिंडी का एक सिपाही रखेगा! इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर मस्जिद में पहली अजान देंगे.

पलवाशा खान ने बेहद ही बेशर्मीभरे अंदाज में संसद में कहा कि अगर वक्त आया तो पाकिस्तानी जनता भी भारत के खिलाफ लड़ेगी... उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सिर्फ अपनी 7 लाख फौज पर नहीं, 25 करोड़ लोगों पर भरोसा करता है, जो जंग के वक्त बंदूक उठाएंगे.

उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर भारत ने हमला किया, तो लाल किले का मैदान खून से लाल होगा. यहां तक उन्होंने सिखों को लेकर भी विवादित बयान दिया, जो हम आपको सुनवा नहीं सकते ... ये बयान न सिर्फ भड़काऊ है बल्कि भारत की धार्मिक भावनाओं पर भी सीधा हमला है. इसमें खालिस्तानी नेता पन्नू का ज़िक्र कर पाकिस्तान ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो कैसे आतंकी सोच वालों के साथ खड़ा है.

अब आपको बताते हैं कि आखिर कौन है पलवाशा खान?

एक पॉलिटिकल लीडर, एक गुप्त रिश्ता, और सियासत के पर्दे के पीछे की कई परतें… ये कहानी है पलवाशा खान की — जो अब संसद में भारत के खिलाफ आग उगल रही हैं, लेकिन उनकी अपनी ज़िंदगी खुद सवालों के घेरे में है. सियासत की दुनिया में कई चेहरे होते हैं  और पाकिस्तान की पलवाशा खान इसका जीता-जागता उदाहरण हैं. बिलावल भुट्टो की पार्टी, पीपीपी की नेता और सीनेट की सदस्य पलवाशा को 2008 में पहली बार महिला सांसद के तौर पर चुना गया था. लेकिन उनकी पहचान सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रही...

2016 में पलवाशा ने चुपचाप शादी कर ली — वो भी ISI के पूर्व मुखिया जहीर उल इस्लाम से. तीन साल तक ये रिश्ता एक राज़ बनकर बंद दरवाज़ों के पीछे रहा. फिर 2019 में पत्रकार जाहिद गिशको ने इस शादी का पर्दाफाश कर दिया. गिशको का दावा था कि उन्हें शादी की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी, लेकिन जहीर उल इस्लाम ने धमकाकर इस खबर को दबाने की कोशिश की. 2020 में सब कुछ बदल गया. पलवाशा और जहीर उल इस्लाम के रिश्ते में दरार आ गई. मामला कोर्ट तक पहुंचा, और पलवाशा ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी और अपने बच्चे की सुरक्षा की गुहार लगाई.

Featured Video Of The Day
Ghaziabad के School में 'टीका' पर बवाल! हिंदू संगठन ने घुसकर किया जमकर हंगामा | Uttar Pradesh
Topics mentioned in this article