"झूठ": खैबर पख्तूनख्वा आतंकी हमले में पाक के आरोपों पर भारत का पलटवार

पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बस पर हुए बम हमले में भारतीय खुफिया एजेंसी का समर्थन होने की बात को भारत ने असत्य करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को असत्य करार दिया.
नई दिल्ली:

भारत ने पाकिस्तान के उन आरोपों को ‘असत्य' करार दिया है, जिसमें उसने पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बस पर हुए बम हमले में भारतीय खुफिया एजेंसी का समर्थन होने की बात कही थी. भारत ने कहा कि यह क्षेत्रीय अस्थिरता का ‘केंद्र' एवं प्रतिबंधित आतंकवादियों की ‘शरणस्थली' होने की पाकिस्तान की भूमिका से अंतराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान बांटने का प्रयास है. उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को निर्माणाधीन दासू बांध के स्थल पर चीनी इंजीनियरों एवं श्रमिकों को ले जा रही बस में विस्फोट से 13 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने इस घटना की जांच करने के आदेश दिये थे . इसमें नौ चीनी इंजीनियर एवं चार अन्य लोग मारे गए थे.

वित्तीय संकट से जूझ रही कांग्रेस! कोषाध्यक्ष ने कहा- ''एक-एक रुपया बचाने की कोशिश कर रहा हूं"

इस मामले में पाकिस्तानी विदेश मंत्री के आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह पाकिस्तान की ओर से भारत की छवि खराब करने का एक और प्रयास है ताकि क्षेत्रीय अस्थिरता का ‘केंद्र' एवं प्रतिबंधित आतंकवादियों की ‘शरणस्थली' होने में उसकी भूमिका से अंतराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान बांटा जा सके. गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हमले की जांच पूरी होने का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया था कि इसके पीछे भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा) और अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा महानिदेशालय का हाथ है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा, ‘‘ दासू की घटना को लेकर हमने पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बेतुके बयान को देखा है .'' उन्होंने कहा कि भारत अंतराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक प्रयासों में सबसे आगे रहा है. जहां तक आतंकवाद की बात आती है कि वैश्विक समुदाय को पाकिस्तान की विश्वसनीयता का पता है.'' उन्होंने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को असत्य फैलाने एवं दुष्प्रचार करने के हताशा भरे प्रयासों से लाभ नहीं होगा. बागची ने कहा, ‘‘यह पाकिस्तान की ओर से भारत की छवि खराब करने का एक और प्रयास है ताकि क्षेत्रीय अस्थिरता का ‘केंद्र' एवं प्रतिबंधित आतंकवादियों का ‘पनाहगाह' होने में उसकी भूमिका से अंतराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान बांटा जा सके.''

Advertisement

दानिश सिद्दीकी ने हमसे अनुमति नहीं मांगी, क्रॉसफायर में मारा गया : NDTV से बोला तालिबान

घटना की जांच पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चीन ने कहा था कि वह भू राजनीतिक लाभ के लिये किसी भी शक्ति द्वारा आतंकवाद के इस्तेमाल का विरोध करता है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा था कि पाकिस्तान ने इस आतंकी हमले की जांच में कम समय में महत्वपूर्ण प्रगति की है.

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India
Topics mentioned in this article