पाकिस्तान ने कराची की जेल से 80 भारतीय मछुआरों को रिहा किया

अवैध विदेशी प्रवासियों और नागरिकों को देश से निकालने के लिए पाकिस्तानी सरकार के मौजूदा अभियान के तहत भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
कराची/अहमदाबाद:

पाकिस्तान सरकार ने बृहस्पतिवार को गुजरात के विभिन्न इलाकों के निवासी 80 मछुआरों को एक जेल से रिहा किया जिसके बाद गुजरात सरकार की एक टीम उन्हें लेने के लिए पंजाब पहुंची. अहमदाबाद में अधिकारियों ने यह जानकारी दी.अवैध विदेशी प्रवासियों और नागरिकों को देश से निकालने के लिए पाकिस्तानी सरकार के मौजूदा अभियान के तहत भारतीय मछुआरों को रिहा किया गया है.

कराची में जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय मछुआरों को भारी सुरक्षा के बीच अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना किया गया है और वे कल लाहौर पहुंचेंगे जहां से उन्हें वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.

ईधी वेलफेयर ट्रस्ट के फैसल ईधी ने कहा कि ज्यादातर भारतीय मछुआरे गरीब पृष्ठभूमि से हैं और वे घर लौटने को लेकर बहुत खुश हैं. ईधी वेलफेयर ट्रस्ट ने ही भारतीय मछुआरों की लाहौर तक जाने की व्यवस्था की है.

उन्होंने कहा, 'वे खुश हैं कि वे जल्द ही अपने परिवारों में मिलेंगे. हमने उन्हें घर ले जाने के लिए कुछ नकद और अन्य उपहार दिए हैं.'

पाकिस्तान और भारत नियमित रूप से समुद्री सीमा का उल्लंघन करने पर एक-दूसरे के मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं.

अहमदाबाद में गुजरात मत्स्य पालन आयुक्त नितिन सांगवान ने बताया कि मछुआरों को शुक्रवार दोपहर अटारी-वाघा सीमा पर राज्य मत्स्य पालन विभाग की टीम को सौंप दिया जाएगा. सांगवान ने बताया, 'वे गुजरात के विभिन्न हिस्सों से हैं. हम उन्हें ट्रेन से राज्य लाएंगे.'

गैर सरकारी संगठन ‘इंडिया पाकिस्तान पीपुल्स फॉरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी' के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जीवन जुंगी ने बताया, “ इन 80 मछुआरों को पाकिस्तानी अधिकारियों ने उसके देश के जल क्षेत्र में मछली पकड़ने का आरोप लगाकर लगभग तीन साल पहले पकड़ लिया था. वे 2020 में नियमित अंतराल पर गुजरात तट से रवाना हुए थे. हमारे रिकॉर्ड के अनुसार, 173 भारतीय मछुआरे पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं.”

Advertisement

मई और जून में, पाकिस्तान सरकार ने लगभग 400 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया था जिन्हें इन्हीं आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी
Topics mentioned in this article