'हम भारत से बातचीत के लिए तैयार... ' ईरान में गिड़गिड़ाए पाकिस्‍तान के PM शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद समेत सभी मुद्दों पर भारत के साथ सीधी बातचीत करने की अपनी इच्छा दोहराई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तानी पीएम भारत से बातचीत को तैयार
नई दिल्ली:

एक तरफ तो आए दिन भारत पाकिस्तान को धमकी देता हुआ नजर आता है दूसरी तरफ उसके गिड़गिड़ाने का सिलसिला थमता ही नहीं दिख रहा. अब ईरान में पाकिस्‍तान के PM शहबाज शरीफ ने कहा कि वो भारत से बातचीत के लिए तैयार है. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कश्मीर, सिंधु जल संधि और आतंकवाद समेत सभी मुद्दों पर भारत के साथ सीधी बातचीत करने की बात कही. ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियन के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, "हम कश्मीर मुद्दे और जल मुद्दे समेत सभी विवादों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहते हैं और हम अपने पड़ोसी के साथ व्यापार और आतंकवाद-रोधी मुद्दों पर भी बातचीत करने के लिए तैयार हैं."

पाक पीएम शहबाज शरीफ (बाएं) का तेहरान में सादाबाद पैलेस में ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियन के साथ 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का हो जाएगा सफाया अगर... : आतंकवाद को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने पड़ोसी देश को लताड़ा

डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, "हम अपने पड़ोसी भारत के साथ जल मुद्दों पर शांति के लिए बातचीत करने के लिए तैयार हैं."

अगर भारत आक्रामक बने रहना चुनते हैं तो हम...

शहबाज शरीफ ने कहा, ‘‘लेकिन अगर वे (भारत) आक्रामक बने रहना चुनते हैं तो हम अपने क्षेत्र की रक्षा करेंगे ... जैसा कि हमने कुछ दिन पहले किया है. लेकिन अगर शांति के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो हम दिखा देंगे कि हम गंभीरता से और ईमानदारी से वास्तव में शांति चाहते हैं.'' शरीफ ने यह भी दावा किया कि उनका देश भारत के साथ चार दिन तक चले युद्ध में ‘‘विजयी'' रहा है. शरीफ ने पाकिस्तान और भारत के बीच हाल ही में हुए सैन्य संघर्ष के दौरान पेजेशकियन की ओर से चिंता जताए जाने की सराहना की. उन्होंने सैन्य तनाव के दौरान पाकिस्तान का दौरा करने के लिए ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची की भी सराहना की और उन्हें एक 'उत्कृष्ट राजनयिक'' बताया.

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि हम म शांति चाहते है, हम टेबल पर मुद्दों को हल करेंगे, अगर भारत शांति के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करता है तो हम दिखाएंगे कि हम वास्तव में गंभीरता से और ईमानदारी से शांति चाहते हैं.

ये भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर कहां से और कैसे चला- सेना की पहली किताब में आया सामने, तस्वीरों में दिखा ‘वॉर रूम' का मंजर

पाकिस्तान से बातचीत पर भारत का क्या रूख

भारत ने स्पष्ट कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने और आतंकवाद के मुद्दे पर ही बातचीत करेगा. ऐसा नहीं है कि भारत पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ भारत बेहतर रिश्ते नहीं चाहता है लेकिन पाकिस्तानी की तरफ से भारत में आतंकवाद को लगातार बढ़ावा देना इस बातचीत को मुश्किल बना रहा है. हाल ही में पहलगाम हमले को लेकर दोनों देशों के बीच का तनाव सैन्य संघर्ष में तब्दील हो गया था. जो डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद जाकर थमा. भारत इस सैन्य ऑपरेशन के बाद साफ कह चुका है कि वो अब पाकिस्तान से पीओके और कश्मीर के मुद्दे पर ही बात करेगा.

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: सलमान खान का ये बयान क्यों इतना वायरल? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon