पाकिस्‍तान में भारतीय राजनयिक सहित परिवार के 12 सदस्‍यों को किया गया क्‍वारंटाइन

पाकिस्तानी सूत्र बताते हैं कि दोनों देशों की आपसी सहमति से तय SoP के मुताबिक़ अगर किसी राजनयिक या उसके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पाज़िटिव निकलता है तो उसे वापस अपने देश भेजने की बजाय उसी देश में क्वारंटाइन किया जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजनयिक और परिवार के सदस्‍य वाघा बॉर्डर पार करके पाकिस्‍तान पहुंचे थे (प्रतीकात्‍मक फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ए‍क राजनयिक की पत्‍नी रैपिड टेस्‍ट में आई थीं पॉजिटिव
बाद में RT-PCR टेस्‍ट में इन्‍हें निगेटिव पाया गया
लेकिन प्रक्रिया के तहत इन्‍हें रहना होगा क्‍वारंटाइन
नई दिल्ली:

पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक समेत उनके परिवार के 12 सदस्य को क्वारंटाइन किया गया है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि ये राजनयिक अपने परिवार के 12 सदस्यों के साथ 22 मई को वाघा बार्डर पार कर पाकिस्तान पहुंचे थे. पाकिस्तानी स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ़ से किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक राजनयिक की पत्नी कोरोना पाज़िटिव पाई गईं. हालांकि बाद में आए RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट में राजनयिक की पत्नी निगेटिव पाई गईं, लेकिन कोरोना यात्रा प्रोटोकाल के मुताबिक इन सभी को 10 दिनों तक क्वारंटाइन रहना होगा. यह एक सामान्य प्रक्रिया है. 

'कोविड-19 नेचुरली फैला', शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक ने मानने से किया इनकार, बोले- 'खुली जांच हो'

कोरोना यात्रा प्रक्रिया के तहत क्वारंटाइन हुए राजनयिक और उनके परिवार के सदस्यों और ड्राइवर का 10वें दिन फिर से टेस्ट होगा. पाकिस्तानी सूत्र बताते हैं कि दोनों देशों की आपसी सहमति से तय कोरोना स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रेसेजियर (SoP) के मुताबिक़ अगर किसी राजनयिक या उसके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पाज़िटिव निकलता है तो उसे वापस अपने देश भेजने की बजाय उसी देश में क्वारंटाइन किया जाएगा, इसी सहमति के तहत प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इस प्रक्रिया में कुछ भी असामान्य नहीं है.

बच्चों के लिए जल्द आएगी वैक्सीन! कोवैक्सीन को ट्रायल की इजाजत

Featured Video Of The Day
New CJI Justice B.R GAVAI के बड़े फैसले...Demonetisation से Article 370 तक
Topics mentioned in this article