तनाव के बीच पाकिस्तान ने भारत से जीवन रक्षक दवाओं के आयात को दी मंजूरी

भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध पुलवामा हमले के बाद से ही तनावपूर्ण बने हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
इस्लामाबाद:

भारत-पाकिस्तान के संबंध संबंध वर्तमान में कश्मीर मुद्दे को लेकर काफी तनावपूर्ण हैं लेकिन इस बीच पाकिस्तान ने भारत से जीवन रक्षक दवाओं के आयात को मंजूरी प्रदान कर दी है. जियो टीवी की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने एक वैधानिक आदेश जारी कर भारत से दवाओं के आयात-निर्यात की मंजूरी प्रदान कर दी है. पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे को लेकर पिछले महीने भारत के साथ राजनयिक संबंध खत्‍म कर दिया था और व्यापारिक संबंधों को भी निलंबित कर दिया था. 

कश्मीर पर फैसले से बौखलाया पाक- भारतीय राजनयिक को निकाला, द्विपक्षीय व्यापार भी किया निलंबित

दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध पुलवामा हमले के बाद से ही तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारत ने उस घटना के बाद पाकिस्तान से आयात किए जाने वाले सामान पर 200 प्रतिशत का सीमाशुल्क लगा दिया था. पाकिस्तान ने पिछले 16 महीनों में भारत से 3.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के रेबीज-रोधी और जहर-रोधी वैक्सीन आयात किए हैं.
 

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections Breaking: बिहार में वोटर लिस्ट गहन पुनरीक्षण को लेकर राहत, EC ने वोटरों को दी ढील
Topics mentioned in this article