जम्मू-कश्मीर में LOC पर फिर पाकिस्तान ने की फायरिंग, 10 आम नागरिकों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान ने LOC सटे गांवों में पर फायरिंग की है. इस फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
LOC पर पाकिस्तान ने फिर की फायरिंग
नई दिल्ली:

आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्र्राइक के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है. भारत के एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने LOC से लगे इलाकों में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस फायरिंग में अभी तक 10 आम नागरिकों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के इस हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी आर्मी में तंगधार गांव को अपना निशाना बनाया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान बीते 12 दिनों से LOC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा था. जिसका भारत ने उसे हर बार मुंहतोड़ जवाब भी दिया. 

LOC पर भारतीय सेना पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. जम्मू-कश्मूर के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ लगातार गोलीबारी हो रही है. आपको बता दें कि भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके में बने आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को भी तबाह कर दिया गया है. 

Topics mentioned in this article