राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागिरकों को भेजा गया वापस, जानें अब तक कितने भारतीय वापस आए हैं

पहलगाम हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा था. उसकी समय सीमा आज खत्म हो गई. राजस्थान से 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा गया है. पिछले तीन दिन से कम से कम 509 पाकिस्तानी नागरिक वापस भेजे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. इनमें शार्ट टर्म वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना भी शामिल है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों की पालन करते हुए राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने शार्ट टर्म वीजा पर आए भारत पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद शुरू कर दी है. 

राजस्थान से कितने पाकिस्तानी वापस भेजे गए

पुलिस मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 109 नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजा जा चुका है.यह कार्रवाई केंद्र सरकार के आदेशों और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत की गई है.पुलिस अधिकारियों के अनुसार  पाकिस्तानी नागरिकों पर निगरानी और वीजा नियमों की सख्त पालना को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. पहलगांव आतंकी हमले के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और सभी जिलों में वीजा धारकों की जांच तेज कर दी गई है.

पाकिस्तानी नागरिक केवल राजस्थान से ही नहीं बल्कि पूरे देश से वापस भेजे जा रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन दिन में कम से कम 509 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते भारत छोड़ पाकिस्तान जा चुके हैं. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को पाकिस्तान के 12 श्रेणियों के अल्पकालिक वीजा धारकों के लिए भारत में रहने की अंतिम तारीख थी. 

अटारी सीमा से पाकिस्तान से स्वदेश लौटते भारतीय नागरिक.

अटारी से कितने पाकिस्तानी वापस गए

पंजाब स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते 14 राजनयिकों और अधिकारियों समेत कुल 745 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से भारत वापस आ चुके हैं.अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को 116 भारतीय नागरिक अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते भारत वापस आए. इनमें एक राजनयिक भी शामिल है. इससे पहले 25 अप्रैल को 287 भारतीय नागरिक, जबकि 26 अप्रैल को 13 राजनयिकों और अधिकारियों सहित कुल 342 भारतीय इस रास्ते से स्वदेश आए थे. वहीं अधिकारियों के मुताबिक नौ राजनयिकों और अधिकारियों समेत कुल 237 पाकिस्तानी नागरिक 27 अप्रैल को अटारी-वाघा सीमा चौकी के रास्ते पाकिस्तान लौट गए. इससे पहले 25 अप्रैल को 191 और 26 अप्रैल को 81 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे थे. अधिकारियों के मुताबिक शायद कुछ पाकिस्तानी हवाई मार्ग से भी भारत छोड़कर चले गए होंगे. उन्होंने बताया कि चूंकि, भारत का पाकिस्तान के साथ सीधा हवाई संपर्क नहीं है, इसलिए वे संभवतः अन्य देशों के लिए रवाना हो गए होंगे.

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़कर जाने का निर्देश दिया था.सार्क वीजा धारकों के लिए भारत छोड़ने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल थी. वहीं, चिकित्सा वीजा रखने वालों को 29 अप्रैल तक देश से जाने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: डेडलाइन खत्म... अटारी बॉर्डर से 531 पाकिस्तानी वापस लौटे; अब क्या होगा आगे? जानिए

Featured Video Of The Day
Alfalah University पर Bulldozer Action? NIA ने पकड़ा देश का गद्दार | Sucherita Kukreti | MIC On Hai
Topics mentioned in this article