टेक्निकल से लेकर साइंटिफिक तक... आतंकियों की अब खैर नहीं, बॉर्डर के पास हर हाइट आउट को खंगाल रही है सेना

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना एक्शन मोड में दिख रही है. बीते कुछ दिनों में ही सेना ने कश्मीर में ऐसे लोगों की पहचान की है जिन पर आतंकियों की मदद करने का शक है. सेना फिलहाल ऐसे लोगों से पूछताछ कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक्शन में भारतीय सेना
नई दिल्ली:

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही सेना एक्शन मोड में है. कश्मीर में आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए सेना विशेष ऑपरेशन भी चला रही है. सूत्रों के अनुसार आतंकियों की तलाश के लिए सेना अब बॉर्डर से लगे इलाकों में अपना सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस ऑपरेशन के तहत आतंकियों के सभी संभावित हाइड आउट्स ( छिपने की जगह) को तलाश कर बर्बाद कर रही है. सेना का ये ऑपरेशन फिलहाल माछिल, केरन, नौगाम, बारामूला और ऊरी में चल रहा है. 

सूत्रों के अनुसार सेना को आशंका है कि कई आतंकी इन रास्तों का इस्तेमाल कर भी घुसपैठ कर रहे हैं. सेना इन इलाकों में आतंकियों के हाइड आउट्स को भी तबाह कर रही है. उधर,  NIA की टीम पहलगाम आतंकी हमले की जांच के लिए 
टेक्निकल ,फॉरेंसिक  और साइंटिफिक तरीकों का भी इस्तेमाल कर रही है. 

वहीं, ओवर ग्राउंड वर्करों के अलावा पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस का आतंक के हमदर्दों पर कारवाई की जा रही. आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में कश्मीर रीजन में 100 से ज्यादा आतंकवाद के समर्थक को हिरासत में लिया गया है. बीते कुछ दिनों में कुपवाड़ा रीजन में 15, हंदवाड़ा में 12 और पुलवामा में 14 लोगों को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है. 

Topics mentioned in this article