Pahalgam Attack: कश्मीर में छिपे आतंकियों पर भारतीय सेना का प्रहार जारी है. पहलगाम हमले में संदिग्ध आतंकियों 2 और घरों को सेना ने ध्वस्त कर दिया है. ये आतंकियों के घर पुलवामा के आसपास बताए जा रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को पहलगाम हमले में संदिग्ध आतंकियों आदिल और आसिफ के घरों को भी सेना ने आईईडी ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिया था. इन दोनों का नाम पहलगाम हमले के बाद सामने आया है. पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना फुल एक्शन मोड में है.
एक्शन-1: शोपियां में लश्कर कमांडर शाहिद का घर ध्वस्त
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन ने बीती रात दो सक्रिय आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई शोपियां और कुलगाम ज़िलों में की गई. पहली कार्रवाई शोपियां ज़िले के छोटीपोरा गांव में की गई, जहां सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया. शाहिद पिछले 3-4 सालों से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय है और कई देशविरोधी साजिशों में शामिल रहा है.
एक्शन-2: कुलगाम में आतंकवादी जाहिद का घर उड़ाया
वहीं दूसरी कार्रवाई कुलगाम ज़िले के मटालहामा इलाके में की गई, जहां सक्रिय आतंकवादी जाहिद अहमद का घर रात के दौरान ध्वस्त कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक दोनों आतंकियों के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं और सुरक्षा एजेंसियां लंबे समय से इन पर नजर बनाए हुए थीं. यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है.
एक्शन-3: पुलवामा में आतंकी अहसान उल हक को ब्लास्ट कर उड़ाया
वहीं पुलवामा के मुर्रान इलाके में तीसरे आतंकी अहसान उल हक का घर विस्फोट के साथ जमींदोज हो गया. अहसान 2018 में पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने के बाद पाकिस्तान से लौटा था और पहलगाम हमले में वो संदिग्ध है. सूत्रों के मुताबिक, तीनों आतंकियों के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं और सुरक्षा एजेंसियां लंबे समय से इन पर नजर बनाए हुए थीं. यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है.
आतंकियों पर एक्शन मोड में सेना
इससे पहले शुक्रवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के मुख्य संदिग्ध सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के घर उस समय नष्ट हो गए, जब वहां रखे गए विस्फोटकों में ब्लास्ट हो गया. अधिकारियों ने बताया कि ये धमाके बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात हुए, जब सुरक्षा बल दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा और त्राल के गुरी गांव में क्रमश: आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों की तलाशी ले रहे थे. तभी वहां पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया.
अधिकारियों ने दावा किया कि तलाशी अभियान के दौरान परिसर में विस्फोटक पाए गए, जिसके बाद सुरक्षा बलों को घरों में रहने वालों के साथ-साथ पड़ोसियों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना पड़ा. उन्होंने बताया कि विस्फोट में दोनों घरों को व्यापक नुकसान हुआ है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का निवासी थोकर मंगलवार को हुए पहलगाम हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जबकि पुलवामा जिले के त्राल निवासी शेख पर हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है. दोनों व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि उन्हें थोकर और शेख के ठिकाने के बारे में जानकारी नहीं है.
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले की शुरुआती जांच से पता चलता है कि इसमें शामिल आतंकवादियों की संख्या पांच से सात हो सकती है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षण प्राप्त कम से कम दो स्थानीय आतंकवादियों से मदद मिली थी.