पद्मावत में राजपूत के गौरव को दिखाया गया: राजस्‍थान HC, भंसाली के खिलाफ रद्द की FIR

फिल्मकार संजय लीला भंसाली को बड़ी राहत देते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने उनके और फिल्म के दो कलाकारों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर को रद्द कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पद्मावत मामले में राजस्‍थान हाईकोर्ट ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ रद्द की एफआईआर (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के खिलाफ भी एफआईआर रद्द की
भंसाली को ‘पद्मावत’ को लेकर राजपूत समुदाय से विरोध का सामना करना पड़ा
फिल्म में राजपूत महारानी पद्मिनी के गौरव को चित्रित किया गया
जोधपुर: फिल्मकार संजय लीला भंसाली को बड़ी राहत देते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने उनके और फिल्म के दो कलाकारों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर को रद्द कर दिया है. 

अदिति राव बोलीं- 'पद्मावत' में मेहरुन्निसा छोटी, लेकिन सशक्त भूमिका में

भंसाली को अपनी पीरियड फिल्म ‘पद्मावत’ को लेकर राजपूत समुदाय से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. न्यायमूर्ति संदीप मेहता ने तीनों के खिलाफ एफआईआर को रद्द करने का आदेश देते हुए कहा कि फिल्म में राजपूत महारानी पद्मिनी के गौरव को चित्रित किया गया है और इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ना-मरोड़ना कहा जा सकता है और जो एक खास समुदाय की भावनाओं को आहत करे.

शिकायत में फिल्म पर ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने और एक खास समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था.

महाराष्ट्र करणी सेना के यूटर्न पर बोले लोकेंद्र कालवी, 'पद्मावत' का विरोध जारी रहेगा

वहीं फिल्म पद्मावत का विवाद थम नहीं रहा है और इस बीच फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इन दिनों इस फिल्‍म की शूटिंग राजस्थान में हो रही है. सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि प्रदेश में फिल्म की शूटिंग रोकने का आश्वासन यदि तीन दिन नहीं दिया गया तो इसके विरोध में महासभा सड़कों पर उतरेगी.

VIDEO: संविधान के आगे धर्म, जाति कितनी बड़ी चुनौती?

मिश्रा ने आरोप लगाया कि फिल्म मणिकर्णिका में फिल्म निर्माता इतिहास को गलत ढंग से पेश कर रहे है. फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और विदेशी व्यक्ति के बीच एक रोमांटिक दृश्य फिल्माया गया है. (इनपुट भाषा से)

 
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: आर्मी तय करती है पाकिस्तान की किस्मत और सियासत! | NDTV India
Topics mentioned in this article