अगस्ता हेलीकॉप्टर सौदा: 'मिसेज गांधी' का नाम आने पर भड़के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कही यह बात...

पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने कहा, 'यदि सरकार, ईडी और मीडिया का बस चले तो इस देश में मामलों की सुनवाई टीवी चैनलों पर ही होने लगेगी.'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अगस्ता सौदे में 'मिसेज गांधी' का नाम आने पर भड़के पीसी
चिदंबरम ने सरकार, ईडी, मीडिया की आलोचना की
चिदंबरम ने कई ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला
नई दिल्ली:

पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर (AgustaWestland Chopper Deal) मामले में मोदी सरकार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और मीडिया पर बिना किसी सबूत के मामले की पड़ताल करने और फैसला सुनाने की 'नयी बेहतर प्रणाली' को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये सब 'कंगारू अदालतों से भी आगे' निकल गए हैं. कंगारू अदालत कुछ लोगों के समूह द्वारा लगाई जाने वाली अनाधिकृत अदालतें होती हैं, जो बिना किसी प्रमाण के किसी को अपराधी या दोषी ठहराने का काम करती है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को एक के बाद कई ट्वीट करके सरकार पर हमला बोला.

 

 

उन्होंने ट्वीट में कहा, 'यदि सरकार, ईडी और मीडिया का बस चले तो इस देश में मामलों की सुनवाई टीवी चैनलों पर ही होने लगेगी.' चिदबंरम ने कहा, 'कंगारू अदालतें भी कमरों में सुनवाई करती हैं, लेकिन हमारी नई 'बेहतर' प्रणाली ने इस व्यवस्था को भी पीछे छोड़ दिया है और टीवी चैनलों पर फैसले होने लगे हैं.' कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी दिल्ली की एक अदालत में ईडी के दावे के एक दिन बाद आई है. प्रवर्तन निदेशालय ने अदालत को बताया कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में कथित बिचौलिये क्रिश्चयन मिशेल ने 'मिसेज गांधी' का नाम लिया है.

Advertisement

मिशेल ने लिया 'मिसेज गांधी' का नाम, BJP ने बोला हमला- अब पता चला 'चोर इतना शोर क्यों मचा रहा', देखें VIDEO

Advertisement

चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, 'ईडी जो कुछ भी कहेगा वो मौखिक सबूत होंगे, कोई भी कागज का टुकड़ा पेश करेगा तो वह दस्तावेजी सबूत होगा और टीवी चैनल जो दिखायेंगे वो निर्णय होगा.' उन्होंने कहा कि इस तरह के दावों पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और साक्ष्य अधिनियम लागू नहीं होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अगस्ता वेस्टलैंड मामला: 'मिसेज गांधी' का जिक्र आने पर शुरू हुआ सियासी घमासान, 10 प्वाइंट में जानें कोर्ट में क्या कुछ हुआ

Advertisement

बता दें कि दिल्ली की एक अदालत में शनिवार को मामले की सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया था कि एक सवाल के जवाब में मिशेल ने 'मिसेज गांधी' का नाम लिया है. इसके अलावा एजेंसी ने कहा कि उसने 'इटली की एक महिला के बेटे' का भी जिक्र किया है. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले की सुनवाई कर रही एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को ईडी की हिरासत में कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल पर उसके वकील से मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया. ईडी ने अदालत में कहा कि मिशेल इस छूट का फायदा उठा रहा है. अपने वकील को चोरी छिपे पर्ची पकड़ाकर उसने पूछा है कि वह 'श्रीमती गांधी' पर पूछे गये सवालों से कैसे निपटे.

VIDEO:  बिचौलिये क्रिश्चयन मिशेल ने लिया 'मिसेज गांधी' का नाम

(इनपुट: भाषा)

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: तस्वीरों के जरिए भारतीय सेना ने बताया पाकिस्तान के Airbase कैसे हुए तबाह
Topics mentioned in this article