मार्च में क्रेडिट कार्ड से 68,000 करोड़ रुपये से अधिक की हुई online खरीद

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से इस साल मार्च महीने में ऑनलाइन (Online) माध्यम से करीब 68,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये गये.  यह दुकानों पर कार्ड ‘स्वैप’ कर किये गये भुगतान के मुकाबले लगभग 30,000 करोड़ रुपये अधिक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
 क्रेडिट कार्डधारकों की संख्या बढ़कर 7.36 करोड़ पहुंच गयी है. 
नई दिल्ली:

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से इस साल मार्च महीने में ऑनलाइन (Online) माध्यम से करीब 68,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किये गये.  यह दुकानों पर कार्ड ‘स्वैप' कर किये गये भुगतान के मुकाबले लगभग 30,000 करोड़ रुपये अधिक है.  यह बताता है कि लोग ई-कॉमर्स खरीद (E-Commerce Purchase) को तरजीह दे रहे हैं.  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 7.3 करोड़ क्रेडिट कार्डधारकों ने ‘ऑनलाइन' माध्यम से खरीद पर 68,327 करोड़ रुपये खर्च किये.  वहीं दुकानों पर कार्ड मशीनों पर ‘स्वैप' कर 38,377 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. 

यह पहली बार है जब आरबीआई ने ‘ऑनलाइन' और ‘पॉइंट ऑफ सेल' (पीओएस) यानी मशीनों में कार्ड स्वैप कर भुगतान के अलग-अलग आंकड़े जारी किए हैं. हालांकि, लेन-देन की संख्या के संदर्भ में क्रेडिट कार्ड के जरिये ‘ऑनलाइन' माध्यम से 11 करोड़ भुगतान हुए जबकि पीओएस के जरिये 11.1 करोड़ लेन-देन हुए. 

रुझान यह भी संकेत देता है कि औसतन कार्डधारक ‘ऑफलाइन' के मुकाबले ‘ऑनलाइन' अधिक राशि का भुगतान कर रहे हैं.  कुल मिलाकर क्रेडिट कार्ड के जरिये मार्च महीने में एक लाख करोड़ रुपये खर्च किये गये.  मूल्य के संदर्भ में कार्डधारकों ने कुल 1,07,100 करोड़ रुपये ‘ऑनलाइन' और पीओएस माध्यम से खर्च किये. आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य महीने में क्रेडिट कार्ड के जरिये 343.71 करोड़ रुपये निकाले गये.  मार्च महीने में 19 लाख क्रेडिट कार्ड जुड़े.  यह 2021-22 में किसी एक महीने में सर्वाधिक है.  इसके साथ क्रेडिट कार्डधारकों की संख्या बढ़कर 7.36 करोड़ पहुंच गयी है. 


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?