MP में अब तक 82% से अधिक योग्य आबादी को लग चुकी है वैक्सीन की दोनों डोज : शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में 82 प्रतिशत से अधिक योग्य आबादी को अब तक एंटी-कोरोनावायरस टीकों की दोनों डोज लग चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
मध्यप्रदेश में 82 प्रतिशत से अधिक योग्य आबादी को लगी वैक्सीन की दोनों डोज.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में 82 प्रतिशत से अधिक योग्य आबादी को अब तक एंटी-कोरोनावायरस टीकों की दोनों डोज लग चुकी है. चौहान ने एक बयान में राज्य की जनता, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संस्थाओं, संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों, स्वास्थ्य कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने चौहान के हवाले से कहा कि राज्य में शुरू किया गया मेगा टीकाकरण अभियान सामुदायिक भागीदारी के कारण सफल रहा.

उन्होंने कहा कि अब तक 5,18,05,926 पात्र जनसंख्या को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 4,52,42,372 को दोनों डोज दी गई है. अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने दिसंबर के अंत तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र व्यक्तियों को टीके की दोनों डोज देने का लक्ष्य रखा है. 

MP: लोक-निजी संपत्ति नुकसान निवारक बिल के मसौदे को कैबिनेट की मंजूरी, यह हैं प्रावधान...

उन्होंने कहा कि मेगा टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में गुरुवार रात नौ बजे तक 14,89,331 वैक्सीन की डोज दी गई.

Advertisement

Video: बढ़ रहे हैं देश में ओमिक्रॉन के मामले, 83 हुई गिनती

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan सेना प्रमुख के 'कश्मीर गले की नस' वाले बयान पर भारत का करारा जवाब | | Balochistan News