वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 31 दिसंबर तक 4.84 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल

व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 थी और इस समयसीमा में 5.61 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सरकार ने आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए 10 जनवरी तक बढ़ा दी है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 31 दिसंबर 2020 तक 4.84 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे. सरकार ने आईटीआर दाखिल करने की समयसीमा व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए 10 जनवरी तक और कंपनियों के लिए 15 फरवरी तक बढ़ा दी है. आयकर विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 31 दिसंबर 2020 तक 4.84 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं.''

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 10 जनवरी की गई

व्यक्तिगत आयकरदाताओं के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2020 थी और इस समयसीमा में 5.61 करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल हुए. आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए व्यक्तिगत आयकर रिटर्न दाखिल करने में कमी आई है, जबकि व्यवसायों तथा ट्रस्ट के रिटर्न बढ़े हैं. कुल 2.65 करोड़ आईटीआर-1 31 दिसंबर 2020 तक दाखिल हुए, जबकि इससे पिछले साल 31 अगस्त 2019 तक यह आंकड़ा 3.09 करोड़ था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Varanasi में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद फरार पति का भी मिला शव, हत्या या आत्महत्या?
Topics mentioned in this article