बजट सत्र में सभी मुद्दों को उठाएगा विपक्ष : प्रमोद तिवारी

सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले बृहस्पतिवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की. सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बजट सत्र में सभी मुद्दों को उठाएगा विपक्ष : प्रमोद तिवारी
नई दिल्ली:

राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (‘इंडिया') संसद के बजट सत्र में सभी मुद्दों को उठाएगा. सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से बाहर निकलते हुए तिवारी ने कथित महाकुंभ के कथित राजनीतिकरण की भी आलोचना की और कहा कि महाकुंभ के दौरान अतिविशष्ट लोगों के लिए आवाजाही से आम आदमी के लिए मुश्किलें पैदा हो रही हैं.

बजट सत्र में बढ़ती बेरोजगारी और किसानों का मुद्दा उठाया जाएगा

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस धार्मिक आयोजन के ‘‘सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े वीआईपी लोगों की सभा बनने'' के मुद्दे को उठाएगी. तिवारी ने कहा कि सत्र के दौरान बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की ‘‘दुर्दशा'' का मुद्दा भी उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया' गठबंधन आम लोगों की समस्याओं को उजागर करने के लिए सत्र में सभी मुद्दों को एक साथ उठाएगा.

सत्र से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं की हुई थी बैठक

सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले बृहस्पतिवार को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की. सत्र की शुरुआत शुक्रवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी और बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी इस बैठक की अध्यक्षता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की. यह पारंपरिक बैठक राजनीतिक दलों को सरकार के विधायी एजेंडे के बारे में सूचित करने और सत्र के दौरान उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर जानकारी प्राप्त करने के लिए बुलाई जाती है. बैठक में भाजपा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, कांग्रेस के गौरव गोगोई और जयराम रमेश, द्रविड़ मुनेत्र कषगम के टी. आर. बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन समेत कई नेताओं ने भाग लिया. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू भी बैठक में शामिल हुए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Mumbai के Gundavali में लगी भीषण आग, Kash Patel FBI के Director बनाए गए