मार्गरेट अल्वा का दावा - BJP वालों से बात की, तो कॉल होने लगे डायवर्ट : सरकारी सूत्रों के मुताबिक, हुईं साइबर फ्रॉड का शिकार

सरकारी सूत्रों के मुताबिक- मार्गरेट अल्वा एक साइबर फ्रॉड का शिकार हुई हैं, जिसके बारे में दिल्ली पुलिस ने भी 19 जुलाई को ही ट्विटर पर चेतावनी जारी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मार्गरेट अल्वा ने लगाया ये आरोप

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ मित्रों से बात करने के बाद उनके सभी फोन कॉल डायवर्ट किए जाने लगे हैं और अब वह किसी को भी कॉल नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने इसके लिए MTNL और BSNL का नाम लिखकर आग्रह किया है कि अगर उनका फोन रीस्टोर कर दिया जाता है तो वह BJP, TMC या BJD के किसी भी सांसद को फोन नहीं करने का वादा करती हैं, लेकिन सरकारी सूत्रों के मुताबिक- मार्गरेट अल्वा एक साइबर फ्रॉड का शिकार हुई हैं, जिसके बारे में दिल्ली पुलिस ने भी 19 जुलाई को ही ट्विटर पर चेतावनी जारी की थी.

इस बीच, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने मार्गरेट अल्वा के फोन टेप किए जाने के कांग्रेस के आरोप पर कहा कि यह एक बचकाना आरोप है, और कांग्रेस इस तरह के आरोप लगाती ही रहती है, क्योंकि हमारी सरकार में इस तरह की हरकतों की कोई गुंजाइश नहीं है.
 

Featured Video Of The Day
Balochistan Vs Pakistan: बलूचिस्तान पर पाकिस्तान का जुल्म! America का फैसला विवादों में?
Topics mentioned in this article