उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ मित्रों से बात करने के बाद उनके सभी फोन कॉल डायवर्ट किए जाने लगे हैं और अब वह किसी को भी कॉल नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने इसके लिए MTNL और BSNL का नाम लिखकर आग्रह किया है कि अगर उनका फोन रीस्टोर कर दिया जाता है तो वह BJP, TMC या BJD के किसी भी सांसद को फोन नहीं करने का वादा करती हैं, लेकिन सरकारी सूत्रों के मुताबिक- मार्गरेट अल्वा एक साइबर फ्रॉड का शिकार हुई हैं, जिसके बारे में दिल्ली पुलिस ने भी 19 जुलाई को ही ट्विटर पर चेतावनी जारी की थी.
इस बीच, संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने मार्गरेट अल्वा के फोन टेप किए जाने के कांग्रेस के आरोप पर कहा कि यह एक बचकाना आरोप है, और कांग्रेस इस तरह के आरोप लगाती ही रहती है, क्योंकि हमारी सरकार में इस तरह की हरकतों की कोई गुंजाइश नहीं है.