कांग्रेस के बगैर BJP के खिलाफ विपक्ष मजबूत नहीं हो सकता : तारिक अनवर

तारिक अनवर ने असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)पर भी हमला बोला.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

तेलंगाना के खम्मम में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) द्वारा हाल ही में आयोजित एक बैठक का जिक्र करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव तारिक अनवर ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के बिना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ लड़ने के लिए एक मजबूत विपक्ष की कल्पना नहीं की जा सकती है. अनवर ने कहा कि खम्मम की बैठक में दो या तीन मुख्यमंत्री आए. कांग्रेस के बिना एक मजबूत विपक्ष नहीं हो सकता है. क्योंकि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है. हर राज्य में इसकी मौजूदगी है. इन परिस्थितियों में अगर कोई अलग से समूह बनाने की कोशिश करता है, तो मैं समझता हूं कि यह विपक्ष को कमजोर करने जैसा होगा. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विचार है कि सभी विपक्षी दल एक साथ आएं और पार्टी इसके लिए लगातार प्रयास करती रहती है. हालांकि कुछ दल ऐसे भी हैं, जो विपक्ष में होने के बावजूद केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने की कोशिश करते रहते हैं.

तारिक अनवर ने असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर AIMIM भाजपा की ‘बी-टीम' के रूप में काम कर रही है जबकि केजरीवाल और ओवैसी का काम उत्तर भारत में धर्मनिरपेक्ष वोटों का बंटवारा करना है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल से केसीआर का राजनीतिक उद्देश्य कांग्रेस पार्टी को कमजोर करना रहा है. कहा गया कि उत्तर में यह काम केजरीवाल को दिया गया और दक्षिण में केसीआर को दिया गया. उनका काम यह सुनिश्चित करना है कि विपक्षी दल कभी एकजुट ना हों.

Advertisement

बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR)की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के उनके समकक्ष पिनराई विजयन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव शामिल हुए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Elections: Milkipur Assembly Election, CM Yogi और Akhilesh Yadav दोनों के लिए नाक की लड़ाई है
Topics mentioned in this article