टारगेट लॉक और बूम... 3 सेकेंड में पाकिस्तानी आर्मी की चौकी धुआं-धुआं, सेना की तरफ से आया वीडियो देखिए

Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बताया है कि 8 और 9 मई के बीच की रात को क्या कुछ हुआ, यहां जानिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
OPERATION SINDOOR Video: पाकिस्तान के हर ड्रोन-मिसाइल को भारत ने मार गिराया

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की मार से तिलमिलाए पाकिस्तान अपनी गुस्ताखियों से बाज नहीं आ रहा है. पूरी रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइलों से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को निशाना (India Pakistan Attack) बनाया गया. लेकिन भारत और उसकी तीनों सेना पूरी तरह तैयार थी, S-400 जैसे एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी रात काम किया और पाकिस्तान की हमले की हरेक कोशिश को तुरंत बेअसर कर दिया गया. भारतीय सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे भारत ने पाकिस्तान के एक चौकी को उड़ाया है.

पाकिस्तान के मंसूबे फेल हो गए और किसी भारतीय इंसान या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा. अब सेना ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि 8 और 9 मई के बीच की रात को क्या कुछ हुआ.

सेना ने अपने बयान में बताया है, "पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने 08 और 09 मई 2025 की मध्यरात्रि को पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और अन्य हथियारों का उपयोग करके कई हमले किए. पाक सैनिकों ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कई संघर्ष विराम उल्लंघन (CFV) का भी सहारा लिया. ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया गया और CFV को उचित जवाब दिया गया. भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. सभी नापाक मंसूबों का ताकत से जवाब दिया जाएगा."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarkashi Cloudburst | US Tariff on India | Rahul Gandhi on EC | Huma Qureshi