दिल्ली में 12 दिनों में कोविड के महज 5523 मामले, जनवरी में 9वीं बार 500 से कम केस

राजधानी में संक्रमण के मामले 6.3 लाख हो गए. बीमारी से 16 और मौतें होने से राष्ट्रीय राजधानी में मरने वालों की संख्या 10,707 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में कोरोना के मामले सात माह के सबसे निचले स्तर पर
नई दिल्ली:

दिल्ली में कोरोना के मामलों (Corona Vaccine Delhi) में रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट आई है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 386 नए मरीज मिले और पिछले 12 दिनों में महज 5523 केस सामने आए हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है.यह जनवरी में नौवीं बार है जब दैनिक मामले 500 से कम आए हैं. राजधानी में संक्रमण के मामले 6.3 लाख हो गए. बीमारी से 16 और मौतें होने से राष्ट्रीय राजधानी (Delhi Covid-19 cases) में मरने वालों की संख्या 10,707 हो गई है.

1 जनवरी को दिल्ली में कुल 585 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2 जनवरी को 494 नए, 3 जनवरी को 424, 4 जनवरी को 384, 5 जनवरी को 442, 6 जनवरी को 654, 7 जनवरी को 486, 8 जनवरी को 444, 9 जनवरी को 519, 10 जनवरी को 399 मामले सामने आए. 11 जनवरी को शहर में कोविड-19 के 306 नए मामले आए, जो 7 माह से अधिक समय में सबसे कम है.

दिल्ली में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 3,179 रह गई है, जो पिछले दिन 3,354 थी. कोविड-19 संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 38,706 आरटी-पीसीआर जांच और 37,207 रैपिड एंटीजन जांच सहित पिछले दिन की गईं. इन 75,913 जांचों के बाद ये 386 नए मामले सामने आए. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,30,892 हो गई है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली के केंद्रीय भंडारण केंद्र, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दोपहर को पहुंच गई. दिल्ली सरकार ने राजधानी में लगभग तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों के लिए टीकाकरण अभियान के पहले चरण के लिए कई सरकारी और निजी अस्पतालों समेत 89 केंद्रों को चुना है. टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होगा.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की