दिल्ली के केवल 100 किलोमीटर के दायरे को एनसीआर में रखा जाए : CM मनोहर लाल खट्टर

मुख्यमंत्री ने यह बात करनाल में लोक शिकायत सुनते हुए कही. गौरतलब है कि हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर में आते हैं जिनमें 100 किलोमीटर के दायरे से दूर चरखी-दादरी, करनाल, जींद और भिवानी जैसे जिले भी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को केंद्र को सुझाव दिया कि दिल्ली के केवल 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में रखा जाना चाहिए. राज्य सरकर द्वारा जारी बयान में खट्टर के हवाले से कहा है गया कि जब एनसीआर बना था तब दूर के जिलों के लोगों ने सोचा था कि इसमें उनका इलाका शामिल होने से बहुत लाभ होगा लेकिन यह उनकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं हुआ.

बयान के मुताबिक इस संदर्भ में खट्टर ने केंद्र को सुझाव दिया है कि 100 किलोमीटर तक के क्षेत्र को ही एनसीआर में रखा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह बात करनाल में लोक शिकायत सुनते हुए कही. गौरतलब है कि हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर में आते हैं जिनमें 100 किलोमीटर के दायरे से दूर चरखी-दादरी, करनाल, जींद और भिवानी जैसे जिले भी शामिल हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?