ऑनलाइन ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग का भंडाफोड़, ऐश्‍वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट बरामद

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसाता था. गुरविंदर विहार सोसायटी निवासी रिटायर्ड कर्नल डॉ. वी के गुप्ता से गिरोह के ही एक सदस्य ने लड़की बनकर संपर्क किया था.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
आरोपी काफी समय से गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे थे.
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा जोन स्थित थाना बीटा-2 पुलिस व साइबर सेल टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों ने खुद को नामी फार्मास्यूटिकल कंपनी का बताकर जड़ी-बूटी की खरीद-फरोख्त के नाम पर रिटायर्ड कर्नल को अपना शिकार बनाया. इनके पास से भारी मात्रा में नकली डॉलर, पाउंड, नकली करेंसी तैयार करने के औजार, पासपोर्ट, एबाट फार्मास्यूटिकल कंपनी के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं. इतना ही नहीं इनके कब्‍जे से पुलिस ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. पुलिस गिरोह की सक्रिय सदस्य अरूणाचल प्रदेश की एक महिला की तलाश कर रही है. 

पुलिस की गिरफ्त में आए नाइजीरिया देश के निवासी एके उफेरेमवुक्वे और ओकोलोई डैमियन और घाना देश के निवासी एडमिन कॉलिन्स ऑनलाइन ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग के सदस्य है. आरोपी गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे थे. उन्हें पुलिस ने रामपुर मार्केट और आवास से गिरफ्तार किया.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह गिरोह योजनाबद्ध तरीके से लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसाता था. गुरविंदर विहार सोसायटी निवासी रिटायर्ड कर्नल डॉ. वी के गुप्ता से गिरोह के ही एक सदस्य ने लड़की बनकर संपर्क किया था. उन्हें मेल भेजकर अरुणाचल प्रदेश की महिला से कोल नट खरीदकर कम्पनी को बेचने के लिए राजी किया था. इसके बाद ठग ने कई तारीखों और अलग-अलग बैंक अकाउंट में उनसे कोल नट मंगवाने की एवज में करीब 1.81 करोड़ रुपये डलवा लिए. पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि तकनीकी जांच में पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे  से 3 हजार असली अमेरिकी डॉलर जिनकी कीमत लगभग 2.5 लाख भारतीय रुपये, 13 लाख नकली अमेरिकी डॉलर जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ 76 लाख भारतीय रुपए और 10,500 पाउंड जिनकी कीमत लगभग 10 लाख 61 हजार कुल भारतीय नकली रुपए लगभग 10 करोड़ 90 लाख, अभिनेत्री ऐश्वर्य राय के नकली पासपोर्ट, 6 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पैनड्राइव, 03 कार और भारी मात्रा में अन्य अपराध को अंजाम देने में प्रयोग की गई सामग्री बरामद की है. 

पुलिस जांच से पता चला कि आरोपी गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे थे, आरोपियों के पासपोर्ट की समय अवधि साल 2013 से 2019 के बीच ही समाप्त हो चुकी है. डीसीपी के अनुसार आरोपी फर्जी वीजा एवं पासपोर्ट बनाने का गोरखधंधा भी चला रहे थे. पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के पास से बरामद किए गए लैपटॉप में मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय सहित कई फिल्मी हस्तियों के फर्जी पासपोर्ट भी मिले हैं. आरोपी मेट्रोमोनियल साइट पर भी ठगी के गोरखधंधे को चला रहे थे. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर हमला करने वाले शख्स का असली नाम क्या है?