भारत में कोरोना का एक साल : अगस्त-सितंबर में ढाया सितम , अब 7 माह में केस सबसे कम

India completes one year of Corona cases : 30 जनवरी 2020 को ही भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल से दर्ज हुआ था. फरवरी में वुहान से लौटे कुछ छात्र पॉजिटिव पाए गए, लेकिन संक्रमण दोहरे अंक तक नहीं पहुंचा. 4 मार्च को पहली बार 22 केस भारत में मिले

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
Covid19 One Year India : देश में कोरोना के मामलों का ग्राफ अक्टूबर से नीचे आना शुरू हुआ
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस की महामारी (Corona Virus one year India) का एक साल पूरा 30 जनवरी से पूरा हो गया. कोरोना ने अगस्त-सितंबर में सबसे ज्यादा सितम ढाया, लेकिन कोरोना की वैक्सीन आने के बीच संक्रमण का ग्राफ 7 माह के निचले स्तर पर है.

जनवरी-फरवरी : केरल में पहला मामला
30 जनवरी 2020 को ही भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला (Corona Virus First Case India) केरल से दर्ज हुआ था. फरवरी में वुहान से लौटे कुछ छात्र पॉजिटिव पाए गए, लेकिन संक्रमण दोहरे अंक तक नहीं पहुंचा. 4 मार्च को पहली बार 22 केस भारत में मिले, जिनमें 14 वे इतालवी पर्यटकों के समूह में शामिल संक्रमित थे. 12 मार्च को पहली बार देश में कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई.

मार्च - सुपर स्प्रेडर साबित हुआ
इटली और जर्मनी से लौटे एक धर्मगुरु के पंजाब के आनंदपुर साहिब में 10 से 12 मार्च के बीच घूमना भारत में पहला बड़ा मामला साबित हुआ. यहां 27 केस मिले और 20 गांवों के 40 हजार लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया. मार्च मध्य में ही दिल्ली में तबलीगी जमात (Tablighi Jamat) का कार्यक्रम सबसे बड़ा सुपर स्प्रेडर इवेंट रहा. यूपी, बिहार, बंगाल जैसे राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ा.(Corona Virus completes one year in India)

25 मार्च से लॉकडाउन का ऐलान
स्थिति गंभीर होती देख देश में 25 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान हो गया. 31 मार्च तक 47 मौतों और 1403 लोग संक्रमित हो चुके थे. पर सरकार मान रही थी कि 21 दिन का लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा, लेकिन कोरोना विस्फोट का अंदाजा उसे नहीं था. (India completes one year of Corona Virus)

अप्रैल : मरीजों की तादाद 23 गुना बढ़ी
सरकार ने माना कि तबलीगी जमात के जरिये देश में सीधे 4129 केस मिल हैं. मार्च के मुकाबले अप्रैल में मरीजों की तादाद 23 गुना बढ़ गई. NDTV के ग्राफ के अनुसार, 14 अप्रैल को पहली बार देश में एक हजार से ज्यादा 1463 कोरोना के मरीज मिले, जो 30 अप्रैल आते-आते 1901 तक पहुंचे. अप्रैल अंत तक कुल मौतें बढ़कर 1075 तक पहुंच गईं.

मई : पहली बार सौ से ज्यादा मौतें, एक लाख केस
लॉकडाउन के बावजूद मई में कोरोना बढ़ता चला गया. रोज औसतन 6-7 हजार मरीज मिलने लगे. 5 मई को पहली बार सौ से ज्यादा 194 मरीजों की मौत हुई. कोरोना के पहले मामले के 110 दिन बाद 19 मई को मरीजों की संख्या एक लाख पार कर गई. 31 मई को माह के सर्वाधिक 8380 मामले मिले. 31 मई को जब देश में लॉकडाउन (Lockdown) खत्म कर अनलॉक 1.0 का ऐलान हुआ. 

Advertisement

जून : अनलॉक के साथ संक्रमण बढ़ा
आर्थिक गतिविधियां ( Unlock 1.0 ) शुरू होते ही मामलों में तेज इजाफे का अंदेशा था और हुआ भी वही. 01 जून को जहां एक दिन में 8392 केस मिले थे, जो 30 जून को 18,522 तक पहुंच गए. मौतों की संख्या भी 01 जून को 230 से 30 जून को रोजाना 418 तक पहुंच गई. अनलॉक में मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को खोलने की घोषणा हुई. 

जुलाई : तीन गुना बढ़े रोज नए मामले
बरसात में संक्रमण बढ़ने के अंदेशे के साथ 17 जुलाई को देश में कुल मामले 10 लाख पार कर गए. इनमें महाराष्ट्र में 2.75 लाख और दिल्ली के 11.6 लाख केस शामिल थे. जुलाई के पहले दिन 18,653 नए केस के साथ 30 जुलाई को यह करीब 3 गुना बढ़कर 52,123 तक पहुंच गए. 23 जुलाई को पहली बार देश में 1129 मौतें ( Corona Virus Record Deaths) कोरोना से सामने आईं. 

Advertisement

अगस्त :  20 लाख केस, मौतें 50 फीसदी बढ़ीं
अगस्त में भारत में कोरोना के 19 लाख 87 हजार 705  केस मिले और 28,859 मौतें हुईं. मौतों का यह आंकड़ा पिछले माह से दोगुना था. अगस्त के पहले दिन 54,735 केस और 31 अगस्त को 78,761 केस दर्ज हुए. अगस्त में रोज औसतन 800-900 मौतें दर्ज हुईं.

सितंबर : 33 हजार मौतें, रोज एक लाख केस के करीब
सितंबर सबसे ज्यादा सितम ढाने वाला रहा और कोरोना के मामले रोजाना 70 हजार से करीब एक लाख ( Corona Virus nearly 1 Lakh Cases) तक पहुंच गए. 17 सितंबर को रिकॉर्ड 97,984 केस सामने आए. मौतों की तादाद भी करीब एक लाख (97,497) तक पहुंच गई. 16 सितंबर को सर्वाधिक 1290 मौतें दर्ज की गईं. अक्टूबर में कुल 33,515 मौतें हुईं.

Advertisement

अक्तूबर :  मौतें एक लाख के पार
अक्तूबर में त्योहारी मौसम के बीच 03 अक्तूबर को भारत में कुल मौतें एक लाख (Corona Virus 1 Lakh Deaths) के पार हो गईं. लेकिन 01 अक्टूबर को 1181 मौतों के बाद 31 अक्टूबर यह 551 रह गईं. नए केस भी 85-86 हजार रोजाना से 31 अक्टूबर को 48 हजार के करीब रह गए. पूरे माह मौतें घटकर 24 हजार के करीब रहीं. 

नवंबर : कोरोना का ग्राफ नीचे आया
तीन महीनों तक लगातार करीब 20 लाख मामलों के बाद नवंबर में थोड़ी राहत दिखी. रोजाना औसतन मामले 45 से घटकर 38 हजार पर आ गए. मौतें भी रोजाना 400-450 तक आ गईं.

Advertisement

दिसंबर :  कोरोना के मामले एक करोड़ के पार
कोरोना के घटते ग्राफ के बीच 18 दिसंबर को भारत में कुल केस एक करोड़ (Corona Virus 10 million Cases)के पार हो गए. चौंकाने वाली बात सामने आई कि देश के महज 47 जिलों में ही करीब 50 फीसदी केस थे. कुल मौतों में करीब 50 फीसदी 24 जिलों में पाई गईं

जनवरी 2021 : वायरस से वैक्सीन तक
कोरोना के केस (Corona Virus Cases January 2021) जून-जुलाई के स्तर तक गिरने के साथ भारत में कोरोना की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी गई. 16 जनवरी से देश में टीकाकरण शुरू हुआ. करीब 33 लाख लोग टीका ले चुके हैं. आज भारत में दुनिया के 10.46 फीसदी केस हैं, जो एक वक्त 15 फीसदी से ज्यादा हो गए थे.

Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने