दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक शख्‍स की हत्‍या, अन्‍य घटना में व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल

जहांगीरपुरी में एक रेहड़ी पटरी लगाने वाले रामविलास नाम के शख्स के साथ एक बैटरी रिक्शा वाले अज्ञात शख्स की मारपीट की हुई, जिसमें रामविलास की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जहांगीरपुरी इलाके में बृहस्‍पतिवार को दो आपराधिक घटनाएं
नई दिल्‍ली:

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बृहस्‍पतिवार को दो आपराधिक घटनाएं सामने आईं. पहली घटना में दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जहांगीरपुरी में एक रेहड़ी पटरी लगाने वाले रामविलास नाम के शख्स के साथ एक बैटरी रिक्शा वाले अज्ञात शख्स की मारपीट की हुई, जिसमें रामविलास की मौत हो गई. अज्ञात शख्स की तलाश जारी है. वहीं, दूसरे मामले में कुछ नाबालिग़ लड़के ताजिए के जुलूस के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे, वहां पर संजय नाम के शख्स से उनकी कुछ कहासुनी हुई. इस पर लड़कों ने संजय पर कुछ फेंक कर मारा, जिससे वह घायल हो गया. 

पुलिस ने बताया कि संजय को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर है. इस मामले में 4 से 5 जूविनाइल को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था कायम है. इस घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाए.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से