कुनो नेशनल पार्क में एक और चीता की मौत हो गई है
नई दिल्ली:
नामीबिया से आए एक और चीता की मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में मौत हो गई है. कुनो पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है.
लायन प्रोजेक्ट के अतिरिक्त प्रधान मुख्य और निदेशक के बयान के मुताबिक, ''16 जनवरी 2024 को दोपहर को लगभग 3 बजकर 17 मिनट पर नामीबिया चीता शौर्य की मौत हो गई थी. सुबह लगभग 11 बजे, ट्रैकिंग टीम को बाड़े में शौर्य अचेत हालत में मिला था. इसके बाद इलाज के दौरान शौर्य की मौत हो गई. हालांकि, शौर्य की मौत के कारण का पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा''.
बता दें कि शौर्य 17 सितंबर को 8 चीता के साथ कुनो आया था. इन सभी चीतो को 2022 में शुरू किए गए मेगा इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट के तरत भारत के कुनो नेशनल पार्क लाया गया था. अब तक कुनो में 3 शावक सहित 10 चीतो की मौत हो गई है.
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor Exclusive: शराबबंदी कहां है. बिहार में दुकानें बंद हैं और होम डिलिवरी हो रही