'दिल्ली बॉर्डर पर हो अंतिम संस्कार': सुसाइड नोट में आखिरी इच्छा बता एक और किसान ने की आत्महत्या

दिल्ली बॉर्डर पर एक और किसान के आत्महत्या करने की खबर है. गाजियाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली बॉर्डर पर एक और किसान ने की आत्महत्या
गाजियाबाद:

केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) चल रहा है. कड़ाके की ठंड में भी किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर बरकरार हैं. इस बीच, दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर एक और किसान ने आत्महत्या की. गाजियाबाद के यूपी गेट पर एक किसान ने शौचालय में शनिवार को सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने वाले किसान का नाम कश्मीर सिंह था और  वह 75 साल के थे. सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी अंतिम इच्छा का जिक्र किया है.

मृतक किसान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर का रहने वाले हैं. उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि ये बहुत ही दुख का विषय है कि आज यूपी गेट पर रामपुर जिले के सरदार कश्मीर सिंह लाडी ने शौचालय में आत्महत्या कर ली. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा है कि मेरा अंतिम संस्कार मेरे पोते, बच्चे के हाथों यहीं दिल्ली यूपी बॉर्डर पर होना चाहिए.

किसान यूनियन ने कहा कि उनका परिवार, बेटा और पोता यहीं आंदोलन में लगातार सेवा कर रहे हैं. सुसाइड नोट अब पुलिस के कब्जे में है. उन्होंने नोट में अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार सरकार को बताया है.

सुसाइड नोट में लिखा है कि आखिर हम कब तक यहां सर्दी में बैठे रहेंगे. ये सरकार सुन नहीं रही है और इसलिए अपनी जान देकर जा रहा हूं, ताकि कोई हल निकल सके. गाजियाबाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है.

वीडियो: गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान की मौत

  

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: राजधानी के कई इलाकों में हुई बरसात, तापमान में आई गिरावट | Weather | NDTV India
Topics mentioned in this article