राजधानी दिल्ली (Delhi) में क्रइम की खबरे लगातार बढ़ रही है. इसी बीच दिल्ली के शाहदरा में स्कूटी सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फाइरिंग (Firing) कि एक घटना सामने आई है जिसमें जितेंद्र नाम का एक शख्स गम्भीर रूप से घायल हो गया है. शाहदरा पुलिस को मंगलवार सुबह तकरीबन 6 बजे जानकारी मिली कि कृष्णा नगर चौक पर फायरिंग हुई है जसमें एक शख्स गम्भीर रूप से घायल हो गया है. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की. जांच के दौरान सामने आया कि एक स्कूटी पर बैठे 3 लोग इस पूरी वारदात में शामिल है. सीसीटीवी में मौजूद विडियों में दो लोग जितेंद्र पर गोली चलाते हुए नज़र आ रहे है. विडियों मे दो लोग स्कूटी से उतरकर एक शक्स पर गोलियां दागते नजर आ रहा है.
घटना के बाद पूरे जिले की पुलिस को एक्टिव कर दिया गया. इसी बीच पूर्वी दिल्ली के शकरपुर टी पॉइंट पर तैनात एक पुलिसकर्मी को एक स्कूटी पर तीन लोग गलत साइड से आते हुए दिखे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो तीनों भागने लगे लेकिन स्कूटी गिर गई. पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. दो आरोपी भाग गए जबकि एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पकड़े गए आरोपी का नाम गौरव अरोड़ा है.
पुलिस के मुताबिक फरार आरोपियों के नाम प्रिंस वाधवा और विकास पांचाल है. पुलिस का अंदेशा है कि इस वारदात के पीछे डेढ़ साल पहले का एक झगड़ा है.