दोबारा कोरोना संक्रमण होने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने NDTV से कहा, 'महामारी के हर पहलू की हो रही स्टडी'

देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दोबारा कोरोना संक्रमण होने के सवाल पर NDTV से कहा कि महामारी के हर पहलू की स्टडी की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने दोबारा कोरोना संक्रमण होने के सवाल पर NDTV से कहा कि महामारी के हर पहलू की स्टडी की जा रही है. एनडीटीवी इंडिया के पॉलिटिकल एडिटर अखिलेश शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से सवाल पूछा था, 'कोरोना दोबारा संक्रमण की बहुत सी रिपोर्ट आ रही हैं. ठीक होने के बाद मरीज़ में दोबारा संक्रमण की संभावना है? अगर हां तो ये कितना गंभीर मुद्दा है?'

यह भी पढ़ें: देश की स्वास्थ्य सेवा से कोविड मृत्यु दर ''न्यूनतम'' और ठीक होने की दर ''अधिकतम'' रही : हर्षवर्धन

इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अखिलेश जी. देश ही नहीं बल्कि दुनिया से कोरोना के दोबारा संक्रमण के कुछ मामले सामने आए हैं. फ़िलहाल इस मामले की जांच चल रही है और ये गंभीर मुद्दा नहीं लगता. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में कोरोना के हर पहलू की स्टडी की जा रही है. आप इस बात से निश्चित हो सकते हैं कि दोबारा संक्रमण के मामले को भी अच्छे से देखा जा रहा है. ICMR के तहत एक्सपर्ट पैनल इस मामले का परीक्षण कर रहा है. दोबारा संक्रमण के मामलों की संख्या अभी नगण्य है लेकिन हम मामले के महत्व को अच्छे से समझते हैं.'
 

Advertisement
अगले साल की शुरूआत तक भारत में वैक्सीन : डॉक्टर हर्षवर्धन

Featured Video Of The Day
Terrorist Rauf की तस्वीर पर घिरा Pakistan, 4 अहम नाम सामने आए | Asim Munir Exposed
Topics mentioned in this article