अरुणाचल प्रदेश की घटना पर केसी त्यागी बोले, "ये गठबंधन की भावना के खिलाफ"

अन्य राज्यों में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि हमारा गठबंधन केवल बिहार के लिए है. हम और राज्यों में अकेले ही चुनाव लड़ेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जेडीयू की बैठक से बाहर आए केसी त्यागी ने मीडिया से बात की.
पटना:

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की घटना पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने कहा कि हम आहत हैं और ये गठबंधन की भावना के ख़िलाफ़ हैं. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले शनिवार को हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक से बाहर आते हुए केसी त्यागी ने अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के 6 विधायकों को बीजेपी द्वारा अपनी पार्टी में शामिल कराए जाने पर कहा कि इससे पार्टी आहत हुई है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अरुणाचल का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

अन्य राज्यों में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के सवाल पर केसी त्यागी ने कहा कि हमारा गठबंधन केवल बिहार के लिए है. हम और राज्यों में अकेले ही चुनाव लड़ेंगे. 

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जेडीयू महासचिव ने कहा, "जब राष्ट्रीय कार्यकारिणी या राष्ट्रीय परिषद की बैठक होती है तो उससे एक दिन पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होती है. ताकि अगले दिन होने वाली बैठक के लिए एजेंडा सेट हो. तो आज नीतीश जी की अध्यक्षता में हमारी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी."

यह भी पढ़ें- अरुणाचल में JDU के 6 विधायकों के पाला बदलने पर आई BJP की प्रतिक्रिया

इससे पहले बीजेपी नेता बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में जो भी हुआ है, उसका असर राज्य की एनडीए (NDA) सरकार पर नहीं होगा. उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "जो गये वो अपने मर्जी से गये." उन्होंने कहा कि उनका (जेडीयू विधायक) मन हो रहा है तो हम क्या कर सकते हैं. हमारा उद्देश्य हमारे प्रदेश को विकसित और उन्नत और आत्मनिर्भर बनाने का है."

यह भी पढ़ें- शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार से पूछा, "कब तक अपमान सहते रहेंगे..."

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी ने झटका देते हुए छह विधायकों को गुरुवार को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया. जेडीयू के सात विधायक जीतकर आए थे, जो सरकार का समर्थन कर रहे थे.

अरुणाचल में बीजेपी ने जेडीयू को दिया झटका, 6 एमएलए BJP में गए

slation results

Featured Video Of The Day
Ken Betwa Link: Bundelkhand का सूखा कितना मिटेगा, Panna Tiger Reserve कितना डूबेगा?