देश में 422 पहुंची Omicron के मरीजों की संख्या, 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 6,987 नए मामले

Covid-19 cases in India: मंत्रालय के अनुसार देशभर में 24 घंटे में कोरोना के भी 6,987 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 47 लाख, 86 हजार 802 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 162 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Covid-19 cases Today: देशभर में 24 घंटे में कोरोना के भी 6,987 नए मामले सामने आए हैं.

नई दिल्ली:

देशभर में ओमिक्रॉन Omicron के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 422 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 108 मरीज रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से 42 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. शनिवार को देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 415 मरीज थे. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79 मरीज हैं, इनमें से 23 स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक देशभर में कुल 130 ओमिक्रॉन मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

मंत्रालय के अनुसार देशभर में 24 घंटे में कोरोना के भी 6,987 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख, 86 हजार 802 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 162 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 79 हजार 682 लोगों की मौत हो चुकी है.

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के चलते नोएडा में 31 जनवरी तक धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 76,766 दर्ज की गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.22 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. 

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.40 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 7,091 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 42 लाख, 30 हजार, 354 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

ओमिक्रॉन खतरे के बीच PM मोदी के 3 बड़े ऐलान, बच्चों, बुजुर्गों और फ्रंटलाइन पर फोकस: जानें 10 अहम बातें

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.62 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 42 दिनों से एक फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 0.74 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 83 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 141.37 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

Advertisement
वीडियो: दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 249 मामले आए सामने