अस्थायी अस्पताल बनाएं, होम आइसोलेशन की निगरानी बढ़ाएं राज्य, ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के बीच केंद्र का निर्देश

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच विशेष टीमें गठित करने को कहा है. देश में कोरोना के रोजाना के मामले 22 हजार के भी पार कर गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
दिल्ली, मुंबई समेत देश भर में कोरोना के मामलों में इजाफा
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को फिर से विशेष दिशानिर्देश जारी किया है. केंद्र ने राज्यों से अस्थायी अस्पताल बनाने, होम आइसोलेशन की निगरानी बढ़ाने और ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच विशेष टीमें गठित करने को कहा है. देश में कोरोना के रोजाना के मामले 22 हजार के भी पार कर गए हैं. देश में कोरोना के मामले दूसरी लहर के बाद छह हजार के निचले स्तर पर आ गए थे, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक के बाद ये फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. क्रिसमस, नए साल पर बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर भारी भीड़ के बीच ये मामले बढ़े हैं. दिल्ली और मुंबई में ओमिक्रॉन समेत कोविड के मामलों में तेज इजाफा हुआ है. 

भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटे में 22,575 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. इससे कोरोना की तीसरी लहर आने का अंदेशा भी गहराता जा रहा है. दिल्ली में तो सामुदायिक संक्रमण फैलने का भी विशेषज्ञों ने दावा किया है. दिल्ली सरकार ने बढ़ते संक्रमण के बीच यलो अलर्ट के तहत तमाम पाबंदियां लागू कर दी हैं. आंकड़े बताते हैं कि घनी आबादी वाले महानगरों जैसे नई  दिल्ली, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई, कोलकाता में कोरोना के मामलों में तेज उछाल आया है. 

भारत में पिछले साल अप्रैल-मई के दौरान कोरोना की दूसरी बेहद भयावह लहर आई थी. इसमें रोजाना के मामले चार लाख के भी पार कर गए थे. उस दौरान लाखों लोगों की कोविड से मौत हुई थी. इसमें बहुत से मरीज अस्पतालों में इलाज या ऑक्सीजन न मिलने के कारण मारे गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ground Zero पर NDTV, देखें कैसे हर एक सायरन पर खौफ में आ जाते हैं लोग
Topics mentioned in this article