वकील जोड़े के विवाह में रुकावट बना ओमिक्रॉन, केरल हाईकोर्ट ने ऑनलाइन विवाह की दी अनुमति

नायर उच्च अध्ययन के लिए ब्रिटेन में हैं. विवाह 23 दिसंबर को होने वाला था और उन्होंने 22 दिसंबर को भारत आने के लिए टिकट बुक किया था, लेकिन दुनिया भर में ओमिक्रॉन के प्रकोप के कारण नायर यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
न्यायमूर्ति ने सशर्त विवाह को ऑनलाइन तरीके से करने की अनुमति दे दी है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
कोच्चि (केरल):

केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने एक वकील जोड़े को ऑनलाइन विवाह (Online Marriage) की अनुमति दे दी क्योंकि दूल्हा ब्रिटेन में है और ओमिक्रॉन (Omicron) से संबंधित यात्रा प्रतिबंध (Travel Restrictions) के कारण वह देश नहीं आ सकता. वकील रिंटू थॉमस (25) और उनके मंगेतर अनंत कृष्णन हरिकुमारन नायर ने जब एक महीने से अधिक समय पहले शादी करने का फैसला किया, तो उन्होंने नहीं सोचा था कि कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया स्वरूप ओमिक्रॉन उनके विवाह में बाधा डाल सकता है. 

नायर उच्च अध्ययन के लिए ब्रिटेन में हैं. विवाह 23 दिसंबर को होने वाला था और उन्होंने 22 दिसंबर को भारत आने के लिए टिकट बुक किया था, लेकिन दुनिया भर में ओमिक्रॉन के प्रकोप के कारण नायर यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं. 

Vivah Muhurat 2022: नए साल में बजेगी खूब शहनाई, जानें जनवरी से लेकर दिसंबर तक के सभी शुभ मुहूर्त

इन परिस्थितियों में थॉमस ने केरल राज्य और तिरुवनंतपुरम के मलयिंकीजू में उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह अधिकारी को निर्देश देने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया, ताकि उन्हें डिजिटल तरीके से विवाह सम्पन्न करने की अनुमति मिल सके. 

गे कपल ने परिवार और दोस्तों के सामने धूमधाम से रचाई शादी, 8 साल से एक-दूसरे को कर रहे थे डेट

जोड़े को राहत प्रदान करते हुए न्यायमूर्ति एन नागरेश ने इस शर्त के साथ उनके विवाह को ऑनलाइन तरीके से करने की अनुमति दे दी कि विवाह में शामिल गवाह प्रत्यक्ष रूप से अधिकारी के समक्ष उपस्थित होंगे और ऑनलाइन नजर आ रहे दूसरे पक्ष के लोगों की पहचान करेंगे. 

Advertisement

लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने पर ओवैसी- 'PM मोदी क्यों पूरे देश के अंकल बने हुए हैं जो...'

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC
Topics mentioned in this article