भारत में कुल ओमिक्रॉन केसों का आंकड़ा 1,892 हुआ, 766 ठीक हुए

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले आए हैं, जबकि दिल्ली में दूसरे सबसे ज्यादा मरीज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीजों की संख्या 1892 पहुंच गई है. हालांकि, 766 मरीज ओमिक्रॉन से ठीक भी हो चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले आए हैं, जबकि दिल्ली में दूसरे सबसे ज्यादा मरीज हैं. महाराष्ट्र में कुल 568 और दिल्ली 382 मरीज हैं. महाराष्ट्र में अब तक 259 और दिल्ली में 57 मरीज ओमिक्रॉन से ठीक भी हो चुके हैं. 

किस राज्य में कितने मरीज
केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 67, कर्नाटक में 64, हरियाणा में 63, ओडिशा में 37, पश्चिम बंगाल में 20, आंध्र प्रदेश में 17, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 8, उत्तराखंड में 8, गोवा में 5, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एंड निकोबार में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1, पंजाब में एक मामला दर्ज किया गया है. 

अब तक कितने हुए ठीक
महाराष्ट्र में अब तक 259, दिल्ली में 57, केरल में 58, राजस्थान में 88, गुजरात में 85, तमिलनाडु में 100, तेलंगाना में 27, कर्नाटक में 18, हरियाणा में 40, ओडिशा में 1, पश्चिम बंगाल में 4, आंध्र प्रदेश में 3, मध्य प्रदेश में 9, उत्तर प्रदेश में 4, उत्तराखंड में 5, चंडीगढ़ में 2, जम्मू-कश्मीर में 3, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और पंजाब में भी  एक मरीज ठीक हो चुका है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra News: महाराष्ट्र के 5 जिलों में आरक्षण की मांग पर प्रदर्शन | Breaking News
Topics mentioned in this article