उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री : नेशनल कॉन्फ़्रेंस नेता डॉ फ़ारुक अब्दुल्ला

फारुक अब्दुल्ला ने कहा, "लोगों ने अपने फैसला सुना दिया है, जम्मू-कश्मीर की समस्याओं को दूर करना है. मैं सबका शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया. अल्लाह का शुक्र है कि नतीजा आपके सामने है. उन्होंने ये भी कहा कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट से जीत दर्ज कर ली है और इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता डॉ. फारुक अब्दुल्ला ने ऐलान किया है कि वह जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे. फारुक अब्दुल्ला ने कहा, "लोगों ने अपने फैसला सुना दिया है, जम्मू-कश्मीर की समस्याओं को दूर करना है. मैं सबका शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने चुनाव में हिस्सा लिया. अल्लाह का शुक्र है कि नतीजा आपके सामने है. उन्होंने ये भी कहा कि उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे."

बडगाम सीट पर 58.97 प्रतिशत वोट डाले गए थे. साल 1977 से यह सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ रहा है.

बता दें कि उमर अब्दुल्ला बडगाम के साथ-साथ गांदरबल से भी चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों ही सीटों पर वह आगे चल रहे थे. गांदरबल में उमर अब्दुल्ला 9766 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी उम्मीदवार बशीर अहमद मीर को बुरी तरह पछाड़ा है. 

Featured Video Of The Day
IPL 2025: हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे Sanjiv Goenka, Rishabh Pant से क्या बोले? | PBKS vs LSG | IPL