दिल्ली-जयपुर हाइवे पर ऑयल टैंकर ने कार और पिकअप वैन को मारी जोरदार टक्कर, 4 की मौत

Gurugram Accident: पुलिस ने बताया कि कार से टकराने के बाद ऑयल टैंकर हाईवे पर एक पिकअप वैन से टकरा गया, जिससे वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Road Accident: जयपुर की ओर से आ रहे ऑयल तेल टैंकर ने डिवाइडर तोड़कर एक कार को टक्कर मार दी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए.

नई दिल्ली:

Road Accident: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यहां गुरुग्राम के सिधरावली गांव के पास एक ऑयल टैंकर ने एक कार और एक पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि यह घटना शुक्रवार रात की है.

ऑयल तेल टैंकर ने डिवाइडर तोड़कर कार को मारी टक्कर
बिलासपुर पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी विनोद कुमार के अनुसार, जयपुर की ओर से आ रहे ऑयल तेल टैंकर ने डिवाइडर तोड़कर एक कार को टक्कर मार दी.

टक्कर लगने के बाद कार में लगी आग
पुलिस ने कहा, कार के अंदर के  बैठे यात्री शायद जयपुर की यात्रा कर रहे थे. टक्कर लगने के बाद सीएनजी सिलेंडर होने के कारण कार में आग लग गई. इस  घटना में तीनों यात्रियों की मौत हो गई.  पुलिस ने आगे बताया कि कार से टकराने के बाद ऑयल टैंकर हाईवे पर एक पिकअप वैन से टकरा गया, जिससे वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

Topics mentioned in this article